अमेरिका स्थित ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक और मुद्दा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने कहा है कि अमेरिका स्थित ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
बता दें कि, दिल्ली हाईकोर्ट की एक बेंच ने फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 24,713 करोड़ रुपये के एसेट सेल डील को आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी। जिसके बाद अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि अमेजन डॉट कॉम के वकीलों की तरफ से कंपनी के एडवोकेट को 13 अप्रैल 2021 के एक कम्युनिकेशन की रसीद मिली है। अमेजन के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में एक स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल किया है जिसमें 22 मार्च 2021 के दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले को चुनौती दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार अमेजन ने हाई कोर्ट के 22 मार्च के आदेश को अवैध और अनुचित करार देने की मांग की है। गैरतलब है कि, 22 मार्च को दिए आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने 24,713 करोड़ रुपये के फ्यूचर-रिलायंस रिटेल डील पर लगाए गए रोक को हटाकर सौदे पर आगे बढ़ने को कहा था।
गौरतलब है कि, अगस्त 2019 में अमेजन फ्यूचर समूह की गैर सूचीबद्ध कंपनी फ्यूचर कूपंस लिमिटेड की 49% हिस्सेदारी खरीदने का एक करार किया था। फ्यूचर कूपंस के पास फ्यूचर समूह की बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी फ्यूचर रिटेल की 7.3% हिस्सेदारी है। अमेजन ने फ्यूचर के साथ यह भी करार किया था कि वह 3 से लेकर 10 साल के बीच सूचना डिटेल्स को भी खरीद सकती है।