देशभर में शिवरात्रि की धूम है। हर तरफ भोले नाम की गूंज सुनाई दे रही है। इस मौके पर आगरा में स्थित ताजमहल में शिवपूजा करने के लिए हिंदूवादी संगठन की महिला पदाधिकारी और दो कार्यकर्ता पहुंचे। समय रहते हुए सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने पकड़ लिया। आरोपियों को आगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन हिंदूवादी संगठन ने महिला पदाधिकारी और दो कार्यकताओँ के साथ मिलकर गुरुवार की सुबह ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आराधना की। सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर विधि-विधान से आरती पढ़ने लगी जिसके बाद फौरन सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सीआईएसएफ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनको हिरासत में लेकर ताजगंज थाने आई। इस सूचना पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए। 

गौरतलब है कि, ताजमहल में तीन दिवसीय शाहजहां का उर्स चल रहा है। नियमानुसार ताजमहल में परंपरागत जुमा की नमाज और शाहजहां के उर्स के सिवाय किसी अन्य धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है। बता दें कि बीते दिनों ताजमहल परिसर में एक संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

इससे पहले साल 2018 में शिव सेना द्वारा श्रावण मास के तीसरे सोमवार को यमुना के पीछे ताज कारीडोर से ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए आरती उतारी गई थी। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया था। साथ ही जोरदार नारेबाजी की गई थी।

बता दें कि, तमाम खबरों के अनुसार ताजमहल में शिवमंदिर है जो कि, हिंदूओं की आस्था का प्रमुख प्रतीक है। यही कारण है कि,शिवरात्रि हो या श्रावण मास लोग शिव की अराधना करने के लिए ताजमहल में प्रवेश करते रहते हैं। हालांकि, विवाद के कारण सरकार पूरी तरह से तैयार रहती है ताकि इस तरह के लोगों को समय रहते रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here