Weather Update: मार्च का आगाज होने के साथ ही आज मौसम ने भी करवट बदल ली है।बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है।
दूसरी तरफ पहाड़ों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने के आसर हैं।ऐसे में मैदानी इलाकों में पारा गिर सकता है।हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, करनाल, रोहतक, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: जानिए एनसीआर का हाल?
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
Weather Update: बर्फबारी के आसार
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है।इसे देखते हुए प्रशासन ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।देहरादून में भारी बारिश की संभावना है।
Weather Update: फरवरी में रिकॉर्ड किया सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में दिल्ली में अब तक का तीसरा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान इस साल दर्ज किया गया।आईएमडी के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 1951 से 2023 तक फरवरी में औसत से कुछ अधिक तापमान रहा।इसके साथ ही मार्च में भी देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने की उम्मीद है।इसमें नॉर्थ वेस्ट इंडिया के साथ-साथ सेंट्रल और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से शामिल हैं।
- 1 1960 27.9 डिग्री
- 2 2006 29.7 डिग्री
- 3 2023 27.7 डिग्री
संबंधित खबरें