भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मोगैम्बो करार दिया था। बीजेपी ने ठाकरे को जवाब देते हुए कहा कि उद्धव खुद मिस्टर इंडिया हैं और महाराष्ट्र की राजनीति से गायब हो गए हैं। पार्टी ने कहा कि जैसे मिस्टर इंडिया गायब हो जाता था वैसे ही उद्धव भी गायब हो गए हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पार्टी के एकनाथ शिंदे गुट को सौंप दिया था। आयोग ने कहा कि शिंदे गुट वाली शिवसेना ही असली शिवसेना है। बता दें कि चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को निशाना बनाते हुए कहा था- मोगैम्बो खुश हुआ।
आज बीजेपी विधायक अतुल भटखल्कर ने कहा, ” उद्धव ठाकरे बीजेपी नेतृत्व को मोगैम्बो बताने की कोशिश कर रहे हैं। वह इस तरह का बेवकूफी भरा बयान दे रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे खुद मिस्टर इंडिया बन गए हैं। आप महाराष्ट्र की राजनीति से पूरी तरह गायब हो गए हैं, आपको घर पर रहना चाहिए।”