बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को विवादों से इतना प्यार हो गया है कि वे हर समय चर्चा में छाई रहती हैं। ट्विटर जॉइन करने के बाद क्वीन किसी न किसी से पंगा लेती रहती हैं। ट्विटर पर इस समय कंगना के निशाने पर दिलजीत दोसांझ हैं। दोनों किसान मुद्दे को लेकर ट्विटर वार खेलते रहते हैं।
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ नए साल के मौके पर विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने बर्फ के साथ खेलते हुए कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। कंगना को उनकी खुशी रास नहीं आई और ट्विटर पर दिलजीत को सुनाना शुरू कर दिया।

दिलजीत की तस्वीरें उनके फैन्स को खूब पसंद आईं। मगर एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिलजीत का यूं किसान आंदोलन के बीच छुट्टियां मनाना रास नहीं आया। उन्होंने अपने ट्विटर पर दिलजीत की पोस्ट शेयर करते हुए उनकी क्लास लगा दी। कंगना ने लिखा कि- वाह भाई, देश में आग लगा कर, किसानों को सड़क पर बैठा कर, लोकल क्रांतिकारीज विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं। वाह। इसको कहते हैं लोकल क्रांति।
यहां से शुरू हुई लड़ाई
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान एक बुजुर्ग महिला के बारे में अपशब्द कह दिए थे जिससे दिलजीत दोसांझ खफा हो गए थे और इसी के बाद से दोनों के बीच में जो ट्विटर वॉर शुरू हुआ वो किसी ना किसी रूप में सामने आता ही रहता है। अब इस पर तो अभी तक दिलजीत की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कंगना को घेरने का मौका दिलजीत भी नहीं छोड़ते हैं उन्होंने हाल ही में कंगना की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर किया था। जिसपर लोगों ने खूब कमेंट भी किया था।