Mahashivratri 2023: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक कथाओं के अनुसार इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ का विवाह हुआ था। शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन खास होता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। आइए देखते हैं एक्टर्स के पोस्ट।
Mahashivratri 2023: यहां देखें बॉलीवुड एक्टर्स के पोस्ट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन अपने अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी महाशिवरात्रि’।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान शिव के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा-‘शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं’।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
अक्षय कुमार ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘रख विश्वास तू है सबका दास.. भगवान शिव हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें.. हैप्पी महाशिवरात्रि, आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं’।
रवि किशन (Ravi Kishan)
अभिनेता रवि किशन ने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘हर हर शंभू…।’
अजय देवगन
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हर हर महादेव’।
यह भी पढ़ें:
Varanasi Shiv Baraat: इस बार काशी में शिव की बारात होगी अनोखी, 100 से ज्यादा निकाली जाएंगी झांकियां
इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तय हुई तिथि