UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है। ओपी राजभर ने गाजीपुर का नाम बदलने को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने गाजीपुर का नाम महर्षि विश्वामित्र नगर करने का सुझाव दिया है।
UP News: ओपी राजभर ने किया ट्वीट
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ओपी राजभर की ओर से गाजीपुर सहित अन्य जनपदों के नाम बदलने की मांग का समर्थन किया है। ओपी राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जो इतिहास भूल जाते है वह कभी इतिहास नहीं बना पाते है,अपना इतिहास बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। बहराईच ज़िले का नाम बदलकर महाराजा सुहेलदेव राजभर नगर किया जाय व गाजीपुर जिले का नाम विश्वामित्र नगर किया जाय तभी हमारे पूर्वजों के पराक्रम के बारे में आने वाली पीढ़ियों को पता चल पाएगा।’
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा में भयानक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत
भारत में भी ट्विटर पर ब्लू टिक का लगेगा चार्ज, सर्विस के लिए चुकाने होंगे 900 रुपए प्रति महीना