Delhi Auto Fare: दिल्ली सरकार ने बुधवार को शहर में ऑटो का किराया बढ़ाने की घोषणा की। इस फैसले को बढ़ती महंगाई के बीच ऑटो और टैक्सी मालिकों को बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ऑटो का मीटर अब 25 रुपये की जगह 30 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये की जगह 11 रुपये होगा। यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए 40 रुपये के न्यूनतम किराए के बाद 17 रुपये प्रति किमी का भुगतान करना होगा। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किमी था। एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: