बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के लिए व़क्त भले ही अच्छा नहीं चल रहा हो, लेकिन उन्हें बिहार की राजनीति से चुका हुआ मानने वाले राजनीतिक विरोधियों पर आज एक बार फिर उन्होंने अपने शायराना अंदाज में कड़ा प्रहार किया है।
लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा गया, “मैं इंकलाब पसंदों की इक क़बील से हूं, जो हक़ पे डट गया उस लश्कर ए क़लील से हूं। मैं यूं ही दस्त ओ गरीबां नहीं ज़माने से मैं जिस जगह पे खड़ा हूं, किसी दलील से हूं।”
मैं इंकलाब पसंदों की इक क़बील से हूं
जो हक़ पे डट गया उस लश्कर ए क़लील से हूंमैं यूं ही दस्त ओ गरीबां नहीं ज़माने से
मैं जिस जगह पे खड़ा हूं किसी दलील से हूं। https://t.co/BLUKVDP0Ng— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 12, 2019
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष श्री यादव की जमानत याचिका गुरूवार को झारखंड उच्च न्यायालय ने खारिज दी थी। मकर संक्रांति के मौके पर राजद सुप्रीमों के घर पर हर वर्ष आयोजित होने वाला विशाल भोज इस बार उनके बिना होगा जबकि वह इसबार की मकर संक्रांति वह जेल में ही मनायेंगे।
-साभार, ईएनसी टाईम्स