Crypto Market Update: लगातार उछाल के बाद बुधवार को Bitcoin में गिरावट देखी गई। पिछले सात दिनों में इसमें 1.35 डॉलर की सुस्ती देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.56 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 16,622.54 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 319,895,081,444 डॉलर है। क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं कि Bitcoin के अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का ताजा अपडेट क्या है…
Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin का कारोबार
क्रिप्टो मार्केट में आज सुस्ती देखी जा रही है। Ethereum में पिछले 24 घंटे में 2.46 तो पिछले सात दिनों में 1.48 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 1,193.92 डॉलर है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 146,101,458,367 डॉलर है। बात Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.02 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.00 सुस्ती के साथ अभी यह 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,238,775,914 डॉलर है।
USD Coin अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, इतना ही पिछले 24 घंटे में इसमें गिरावट भी आई है। अभी इसका मार्केट कैप 44,204,391,645 डॉलर है और यह फिलहाल रेड जोन में है। वहीं, BNB पिछले 24 घंटे में 0.29 फीसदी की सुस्ती के साथ अभी 242.93 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
इस जोन में हैं XRP समेत ये करेंसी
XRP में पिछले 24 घंटे में 2.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 5.31 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। अभी यह 0.3586 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 18,057,265,263 डॉलर है और यह अभी ग्रीन जोन में है। अब बात करते हैं Dogecoin की। इसमें पिछले सात दिनों में 2.81 तो पिछले 24 घंटे में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। अभी यह 0.07064 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 9,376,660,787 डॉलर है।
Dogecoin फिलहाल रेड जोन में है। Cardano में पिछले 24 घंटे में 4.64 फीसदी की सुस्ती आई है। यह अभी 0.2517 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 0.13 फीसदी की गिरावट आई है। इसका मार्केट कैप अभी 8,675,921,186 डॉलर है। Cardano फिलहाल ग्रीन जोन में है।
यह भी पढ़ेंः
जब भारत-चीन युद्ध की वजह से टूट गया था रतन टाटा का प्रेमिका से रिश्ता…
Karnataka News: मैसूरु के एक चर्च में तोड़फोड़, जीसस की मूर्ति समेत कई सामानों को किया क्षतिग्रस्त