Share Market:पिछले सप्ताह बाजार में आई गिरावट के बाद आज यानी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कारोबार में तेजी देखने को मिली।बीएसई सेंसेक्स सुबह 10 बजे हरे निशान पर नजर आया।बीएसई सेंसेक्स में 429 अंकों का उछाल आया।निफ्टी 137 अंक मजबूत हुआ।निचले स्तरों पर खरीदारी का जोर देखने को मिल रहा है।सेंसेक्स में तेजी बनी हुई है और यह 60 हजार के पार ट्रेड कर रहा है।दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 82.77 के स्तर पर खुला।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, आईटीसी, एनटीपीसी, एमएंडएम, मारुति, एचडीएफसी, पावरग्रिड,विप्रो आदि हरे निशान पर बने हुए हैं।इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, कोटक और इंफी आदि भी मजबूती बनाए हुए हैं।एशियन पेंट, भारतीय एयरटेल, नेस्लेइंडिया और सनफार्मा लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: सोना मजबूत, चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना मजबूत है।राजधानी दिल्ली के वायदा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 50,100 रुपये है।इसके भाव में 100 रुपये की तेजी आई है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 71,100 रुपये है। इसके भाव स्थिर बना हुआ है।
संबंधित खबरें
- Year Ender 2022: शेयर कारोबार में दिखा उतार-चढ़ाव, NSE Co-Location केस ने उलझाया, गिरता रुपया और Fuel Price में बदलाव भरा रहा ये साल
- Share Market: हरे निशान के साथ खुला कारोबार, दो दिन बाद गुलजार हुआ मार्केट, BSE Sensex 149 अंक मजबूत