Cargo Pants For Men: जब भी हम फैशन की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ये ख्याल आता है कि पुरुषों के पास स्टाइल करने के लिए वैरायटी कम है। हालांकि, फिर भी पुरुषों के पास ऐसे कई विकल्प है जिन्हे अपनाकर वह शानदार दिख सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बेहतर ऑप्शन को चुनने की जरूरत है। इसमें ये चुनना है कि आप कौन से पैंट खरीदे जो आप पर अच्छे लगे।
जी हां! हम बात कर रहे हैं कार्गो पैंट की। कार्गो पैंट ऑल टाइम ट्रेड में रहने वाली पैंट है। मगर कार्गो पैंट को अक्सर लोग हैंगआउट करने के मौके पर पहनते हैं। पुरुष ये ध्यान नहीं देते कि इसे भी स्टाइल करके अपने लुक को आकर्षित बनाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कुछ खास तरीकों को अपनाकर बेस्ट रिजल्ट पा सकते हैं।
Cargo Pants For Men: कितने तरह के होते हैं कार्गो पैंट्स
सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि कर्गो पैंट की कई वैरायटी है जिन्हें शायद लोग नहीं जानते। कार्गो पैंट्स तीन तरह की होती है, जैसे- क्लासिक यूटिलिटी पैंट्स, स्किनी कॉम्बाट ट्राउजर्स और कार्गो जॉगर्स। जब भी आप पैंट्स खरीदने जाए तो इनके अलग-अलग स्टाइल का ध्यान रखे और उसी हिसाब से इसे खरीदे।
Cargo Pants For Men: इन टिप्स को फॉलो करके कर्गो पैंट को करें स्टाइल
- कर्गो पैंट खरीदते समय इनकी पॉकेट पर आपको ध्यान देना जरूरी है। कई बार हम केवल कलर और अपनी पसंद देखकर कोई भी पैंट ले लेते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। कार्गो पैंट्स लेते समय इनकी पॉकेट देखे कि ये कितनी बड़ी और किस ओर झुक रही हैं। इसी आधार पर कार्गो लेने का फायदा ये होगा कि आपकी पॉकेट जितनी लंबी होगी हाइट उतनी ही लंबी दिखेगी।
- आमतौर पर कार्गो पैंट्स काफी ढीली होती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी भी लगती है, लेकिन जरूरी नहीं ये सभी पर अच्छी लगे क्योंकि ज्यादा ढीला पहनने से आपकी लंबाई कम दिखती है। ऐसे में सबसे बेहतर कार्गो पैंट्स हैं वो जो स्लिम या स्ट्रेट कट में बनी हो। ऐसे में अपनी हाइट और बॉडी टाइप को देखते हुए स्ट्रेट, स्लिम और ओवरसाइज पैंट्स को चुने।
- कार्गो के स्टाइल और पैटर्न को देखने के साथ आपको इसके फैब्रिक पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। कार्गो पैंट्स लेते समय हमेशा कॉटन या Corduroy मटेरियल की अच्छी होती है।
- कार्गो पैंट्स के साथ मिलिट्री जैकेट्स वैसे तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन उसे पहनकर आपका लुक ऐसा हो जाता है कि मानों आप अभी किसी मिशन से लौट कर आए हो। ऐसे में आप कार्गो के साथ डेनिम जैकेट पहने जो काफी कूल और अच्छा लुक देता है। आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगा हाइकिंग बूट्स। हाइकिंग बूट्स सर्दियों में काफी बेहतर भी है और ये कार्गो के साथ जंचता है।
- कार्गो पैंट्स टी-शर्ट के साथ बहुत खूबसूरत लगती है। टी-शर्ट में भी चंकी क्रू नेक के साथ ये बेहतरीन लगता है। इसके अलावा टर्टल नेक टी शर्ट भी आप पहन सकते हैं।
- कार्गो पहनकर अगर आपको कंफर्टेबल और कैजुअल लुक चाहिए तो आप स्नीकर के साथ इसे कम्बाइन कर सकते हैं। स्नीकर आपके लुक को पूरा करेगा। ये लुक ऑल टाइम फैशन ट्रेड में चलता है।
यह भी पढ़ें: