भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह हर किसी मुद्दे पर अपनी राय बेबाक अंदाज में रखते हैं। इस बार फिर उन्होंनेल अजहर के घंटी बजाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, भारत और वेस्ट इंडीज के बीच रविवार को कोलकाता में खेले गए मैच की शुरुआत मोहम्मद अजहरुद्दीन ने घंटी बजाकर की, तो इससे क्रिकेटर गौतम गंभीर नाराज हो गए।

गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इसके विरोध में ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। गौतम ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंस चुके अजहर से घंटी बजवाना निराशाजनक है। इसमें उन्होंने बीसीसीआई, प्रशासकों की समिति और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को टैग भी किया।

गंभीर ने कहा कि, ‘भारत आज भले ही ईडन गार्डंस पर जीत गया हो लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी हार गए। ऐसा लगता है जैसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नो टोलरेंस नीति रविवार को छुट्टी पर है! गंभीर ने आगे कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का चुनाव लड़ने की इजाजत मिली थी इसके बावजूद यह हैरानी भरा है, घंटी बज रही है, उम्मीद करता हूं शक्तियां सुन रही होंगी।’

आपको बता दें जब से सौरभ गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बने हैं, तब से उन्होंने कोलकाता के मैदान पर मैच की शुरुआत घंटी बजाकर करने से की है। सौरभ गांगुली लॉर्ड्स की परंपरा को ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर लाए हैं। तब से यहां शुरू होने वाले मैच से पहले घंटी बजाई जा रही है। इस बार जब रविवार को यहां टी20 मैच आयोजित हुआ, तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here