विजय माल्या द्वारा हाल में दिए गए बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों ही तरफ के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यही नहीं विजय माल्या का संबंध किसके साथ है, ये भी गुत्थी बुनने लगी है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी के साथ माल्या का करीबी संबंध है तो वहीं अब राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि माल्या और अरुण जेटली के बीच सेटलमेंट हुआ था। बता दें कि लंदन के अदालत के बाहर विजय माल्या ने अपने बयान में कहा कि देश छोड़ने से पहले वो वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे और उनसे सेटलमेंट की बात की थी। इस बयान के बाद अरुण जेटली ने माल्या को झूठा बताया और कहा कि वो कभी-कभार संसद में आया करते थे, उसी दौरान कॉरीडोर में वो भागते हुए मेरे पास आए और सेटलमेंट की बात कहने लगे लेकिन मैंने उनको बैंक से बात करने को कहा।
सरकार में प्रधानमंत्री सब कुछ तय करते हैं। वित्त मंत्री जी हिन्दुस्तान को बताएं कि क्या उन्होंने भगोड़े को हिंदुस्तान से भागने दिया या इसके लिये उनको प्रधानमंत्री जी से आदेश आया था? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
इस मामले में राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस की और कहा कि बुधवार को अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या ने उनको संसद से अनौपचारिक मुलाकात की थी। वह लंबे ब्लॉग लिखते हैं, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं लिखते। अरुण जेटली मुलाकात के बारे में झूठ बोल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने साथी नेता पीएल पुनिया की बात कही, कि उन्होंने दोनों को बात करते हुए देखा था। राहुल ने कहा कि हमारे पास सबूत है। पीएल पुनिया ने बताया कि बजट पेश होने के अगले दिन 1 मार्च को अरुण जेटली और विजय माल्या बात कर रहे थे। वह करीब 15-20 मिनट तक बात करते रहे। राहुल ने कहा कि अरुण जेटली ने मुलाकात के बाद कोई एक्शन नहीं लिया।
पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
इसके बाद लुकआउट नोटिस में भी ढील दी गई थी। जेटली को सच बोलना चाहिए और बताना चाहिए कि इसके लिए वो जिम्मेदार हैं, या फिर उन्हें ऊपर से ऑर्डर आ रहे हैं। राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
This comes after the visit of Rahul Gandhi to London. Are Vijay Mallya and Rahul Gandhi working in tandem? Is the Congress Party keen to save Vijay Mallya who benefitted from the bank facilities during UPA Government?
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 13, 2018
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या किसी ने नोटिस किया है कि राहुल गांधी के लंदन दौरे के बाद ही माल्या ने यह आरोप क्यों लगाए? बीजेपी नेता प्रसाद ने पूछा कि क्या माल्या के आरोप और राहुल गांधी का कोई कनेक्शन है? गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘ये सारे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई जबरदस्ती संसद के गलियारे में मिलने की कोशिश करता है तो उन्होंने उसे झटक दिया कि आप बैंकों के पास जाइए।’