Shani Gochar 2023: ज्योतिष मतानुसार शनि एकमात्र ऐसा ग्रह है जोकि बेहद धीमी चाल से चलता है।ऐसे में कई राशियों पर इसका असर बेहद धीमी गति से पड़ता है।हाल ही में की गई ज्योतिषीय गणना के अनुसार बीते 29 अप्रैल 2022 को शनि देव ने स्वराशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश किया था। उसके बाद शनि देव पुनः जुलाई में राशि परिवर्तन करते हुए दोबारा मकर राशि में वापस आ गए थे।जानकारी के अनुसार अगले साल यानी 2023 में 17 जनवरी को पुनः कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
यहां पर शनि 29 अप्रैल 2025 तक विराजमान रहेंगे, यानी करीब 26 माह तक कुंभ राशि में संचरण करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान इन 3 राशियों के लोगों को बहुत सावधान और सर्तक रहने की जरूरत होगी।जरा सी असावधानी इन जातकों को मुश्किल में डाल सकती है। आइये विस्तार से बताते हैं किन राशियों पर इसका पड़ेगा असर?
Shani Gochar 2023: जानिए ऐसी राशियां जिन पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव
Shani Gochar 2023: वृषभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि वृषभ राशि के दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं।ऐसे में इस राशि के जातकों के दिन बेहतर होने शुरू होंगे। जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी।इस दौरान विदेश यात्रा में जाने के योग भी बन रहे हैं।पुरानी दिक्कतें समाप्त होंगी।
मिथुन- शनि महाराज मिथुन राशि के भाग्य स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं।
साल 2022 से ही इस राशि पर साढ़े साती भी चल रही है।ऐसे में शनि के गोचर से जातकों का भाग्य चमकने की संभावना है।व्यवसाय और नौकरी में कामयाबी मिलेगी।रोग खत्म होंगे।
तुला-शनि देव आपकी राशि के पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं।साढ़े सामी का समय समाप्त होगा। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।सेहत ठीक रहेगी।कारोबार में बढ़ोतरी होगी।
धनु-धनु इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं।मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।रूके कार्य पूर्ण होंगे।
Shani Gochar 2023: जानिए ऐसी राशियां जिनके जातकों को रहना होगा सावधान
मकर- स्वराशि मकर में वर्ष 2017 से साढ़े साती शुरू हुई थी, जोकि 29 मार्च 2015 पर आकर समाप्त होगी। कारोबार में नुकसान होने की संभावना है। वाणी पर नियंत्रण बनाकर रखें।
मीन-मीन राशि पर साढ़े साती का प्रकोप शुरू हो जाएगा।ऐसे में अपने स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखें।घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखें।
संबंधित खबरें