Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े 7 छक्के

1 ओवर में बना दिया 43 रन

0
173
Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy
Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy

Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार का दिन महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के नाम रहा। गुजरात के मोटेरा स्थिति नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड-बी में यूपी के साथ इस प्रतिष्ठि टूर्नामेंट के क्वार्टल फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बारिश कर दी। इसके साथ ही उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके 7 छक्के वाली इस पारी को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं भी हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट में उन्होंने यूपी के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा।

Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़
Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad In Vijay Hazare Trophy: 1 ओवर में बना दिया 43 रन

सोमवार को यूपी और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने यह कारनामा टूर्नामेंट के 49वें ओवर में किया। बता दें कि यूपी की टीम ने गेंदबाज शिवा सिंह को 49वां ओवर कराने के लिए बुलाया। इनके इस ओवर में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ऐतिहासिक पारी खेल दी।

49वें ओवर के पहले पांच गेंदों पर ऋतुराज गायकवाड़ ने पांच जोरदार छक्के जड़ दिए। उसके बाद गेंदबाज एस सिंह ने नो बॉल फेंक दिया। इसके बाद बाकी के बचे दो गेंदों पर ऋतुराज गायकवाड़ ने दो और छक्के जड़ दिया, जिसके बाद से उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर एक नया कृतिमान रच दिया। एक नो बॉल और 7 छक्कों की मदद से ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 43 रन बना दिए।

टूर्नामेंट में लगाया दोहरा शतक
बता दें कि इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ ने यादगार पारी भी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए यूपी के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल 159 गेंदों में 220 रनों की यादगार पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाया। बता दें कि ऋतुराज, रोहित शर्मा, एन जगदीशन के बाद एक इनिंग में 16 छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ेंः

दो फीसदी लुढ़का Bitcoin, जानें XRP समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल…

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना, शव को फ्रिज में काटकर रखा, मां-बेटा गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here