उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए नया प्लान तैयार किया गया है। नये प्लान के तहत अब 40 से कम उम्र वाले जवान ही तैनात किये जाएंगे ।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सिक्योरिटी प्रदान की है। नये प्लान के अनुसार योगी की सुरक्षा में अब 40 वर्ष से कम आयु के निरीक्षक, उप निरीक्षक व मुख्य आरक्षी तैनात किए जाएंगे। इस सम्बंध में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार ने डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सीएम पर गंभीर खतरा है। इसलिए सीएम योगी की सुरक्षा में अब ऐसे सुरक्षाकर्मियों की जरूरत है, जो हर समय चुस्त दुरुस्त रहें।

डीजीपी ओपी सिंह से अनुरोध किया गया है कि वह प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाइयों और जिलों जनपदों में नियुक्त पुलिसकर्मियों का इंटरव्यू कर सीएम की सुरक्षा में उनकी नियुक्ति की सहमति प्रदान करें। यह पत्र एडीजी सुरक्षा ने 23 जून को  लिखा था। दरअसल, सीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी धूप से लेकर हर मौसम में मुस्तैदी से ड्यूटी करनी पड़ती है। उन्हें लंबे समय तक खड़े रहने के साथ ही तेज गति से मूवमेंट भी करना पड़ता है। ऐसे में बड़ी उम्र के पुलिसकर्मी कई बार जल्द थक जाते हैं और उतनी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी नहीं कर पाते। इन व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए पहली बार सीएम सिक्योरिटी में पुलिस की युवा जवान लगाए जाने की योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here