APN News Live Updates: जापान में भारतीयों को संकल्प दिलाते हुए पीएम ने कहा- भारत चलो, भारत देखो, भारत से जुड़ो, पढ़ें 23 मई की सभी बड़ी खबरें…

0
292
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो में प्रवासी भारतीयों के बीच पहुंच चुके हैं। वहां उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही। पीएम मोदी के आने की खबर सुनकर कार्यक्रम स्थल में भारतीय मूल के लोग भारी तादाद में इकट्ठा हो गए हैं। लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। पढ़ें विस्तार से….

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला

वाराणसी जिला न्यायालय में ज्ञानवापी मामले की आज की सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा। न्यायाधीश ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में कल जिला अदालत फैसला सुनाएगा। कल दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। आज वाराणसी जिला जिला अदालत ने अपना आदेश इस आधार पर सुरक्षित रखा है कि इस विवाद की आगे सुनवाई की प्रक्रिया क्या होगी। बता दें कि आज कोर्ट में अजय मिश्रा की रिपोर्ट सब्मिट हुई है, हालांकि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया है।

Mamata Banerjee का केंद्र पर वार, “BJP शासन हिटलर, स्टालिन और मुसोलिनी से भी बदतर है”

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त करने का काम कर रही है। पढ़ें विस्तार से…

Free Traveling In Electric Bus: दिल्ली की सड़कों पर 24 मई से दौडे़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 3 दिनों तक इलेक्ट्रिक बस में फ्री सफर कर सकेंगे यात्री

Free Traveling In Electric Bus

Free Traveling In Electric Bus: केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सौगात पेश की गई है। दरअसल, केजरीवाल सरकार 24 मई को सड़कों पर इलैक्ट्रिक बस उतारने वाली है। अगले तीन दिन तक यात्री इन बसों में फ्री में सफर कर सकते हैं। कल यानी मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली की सड़कों पर 150 नई इलैक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बसों में दिल्लीवासी 24, 25 और 26 मई को फ्री में सफर कर सकेंगे। पढ़ें विस्तार से…

अब Akhilesh Yadav के सहयोगी भी कसने लगे तंज, ”सपा अध्यक्ष AC के आदी हो गए हैं”

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav की समाजवादी पार्टी के एक प्रमुख सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav एयर कंडीशनर के आदी हो गए हैं और उन्हें बाहर निकलने और लोगों से अधिक मिलने की जरूरत है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव में छह सीटें जीतने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की एक बैठक में यह टिप्पणी की। पढ़ें विस्तार से…

Restaurant में खाना खाना होगा सस्‍ता, Service Charge हटाने की तैयारी में सरकार, 2 जून को बुलाई बैठक

Service Charge

Service Charge: रेस्टोरेंट में खाने के शौकीनों के लिए ये खबर काम की है। अब आपको रेस्टोरेंट में खाने के बाद सर्विस चार्ज के रूप में देने वाला अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ेगा। रेस्‍टोरेंट संचालक अब ग्राहकों को सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। उपभोक्‍ता मामले के विभाग ने इस पर सख्ती दिखाते हुए आगामी 2 जून को बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, इनसे जुड़े संगठनों के शामिल होने की उम्‍मीद है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: कोलकाता में ऑनलाइन मोड में परीक्षा करवाने को लेकर छात्र आज प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि, हमने अभी कॉलेज में केवल 1 महीने की ही क्लास लगाई है। Syllabus अभी पूरा नहीं हुआ है, हमारे पास अभी पढ़ने के लिए किताबें भी नहीं है और परीक्षा की घोषणा कर दी गई। छात्रों द्वारा परीक्षा ऑनलाइन मोड में करवाने की मांग की जा रही है। बता दें कि कोलकत्ता विश्वविद्यालय (CU) की ओर से शुक्रवार को एक बयान में कहा कि, ग्रेजुएट बोर्ड के अध्यक्षों और पीजी फैकल्टी काउंसिल परिषदों के सदस्यों ने अलग-अलग ग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लेवल पर ऑफलाइन परीक्षणों के पक्ष में सिफारिश की थी।

APN News Live Updates: शिवसेना नेता Sanjay Raut की बढ़ी मुश्किलें, BJP नेता किरीट सोमैया की पत्नी ने भेजा 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiy) की पत्नी मेधा किरीट ने आज शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि केस दर्ज करवाया है। बता दें कि संजय राउत ने किरीट सोमैया की पत्नी मेधा पर टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया था। संजय राउत ने कहा था कि मेधा किरीट ने नगर निगम के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। जिसके बाद मेधा किरीट ने उन्हें मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी। मेधा किरीट ने कहा कि- संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और अपमानजनक हैं, वह मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

APN News Live Updates: मेडिकल चेकअप के लिए Navjot Singh Sidhu को लाया गया अस्पताल, रोडरेज मामले में सजा काट रहे हैं सिद्धू

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

APN News Live Updates: रोडरेज मामले में पटियाला कोर्ट में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनको आज जेल प्रशासन और लोकल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच राजिंदरा अस्पताल लाया गया है। बता दें कि 33 साल पुराने रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल के लिए सजा का ऐलान किया है। जानकारी मुताबिक सिद्धू ने जेल में दाल-रोटी खाने से इनकार कर दिया है। उन्‍होंने खुद काे गेहूं से एलर्जी का हवाला दिया है। जिसके चलते उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।

APN News Live Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 46 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार पार

Corona Case in India
Corona Case in India

Corona Case in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,022 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 46 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। कल 2,323 केस सामने आए थे। जिसके बाद भारत में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14,832 हो गई है। जबकि 24 घंटे में 2,346 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पढ़ें विस्तार से..

Weather Update: Delhi-NCR में आंधी और बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट

Weather Update
Weather Update

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह से जारी आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट बदली है। आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिली है, हालांकि इसके बाद दोबारा गर्मी बढ़ने की संभावना है। सोमवार की सुबह से ही तेज आंधी और हवाओं के चलते मौसम बदल गया। काले बादल छाने से अंधेरा छा गया। इसके बाद शुरू हुई बारिश ने लोगों को तपिश से राहत दिलाई। हालांकि कुछ जगहों पर पानी भरने और यातायात जाम की स्थिति भी बन गई। पढ़ें विस्तार से..

Share Market: BSE Sensex 244 ऊपर, NIFTY 44 अंक मजबूती के साथ कर रहा Trade

Share Market
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन सोमवार को मौसम सुहाना होने के साथ बाजार में भी रौनक लौट गई। बीएसई सेंसेक्‍स 54,570 के स्‍तर पर खुला और 244 अंकों की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी 17,101 के स्‍तर पर खुला और 44 अंक मजबूत हुआ।शेयर बाजार विश्‍लेषकों का कहना है कि आईटी और बैंकिंग सेक्‍टर के कुछ शेयरो में आज उछाल देखने को मिल सकता है। पढ़ें विस्तार से..

पेज अपडेट जारी है..

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here