Headphones Good Battery Life: आजकल हेडफोन का इस्तेमाल करना एक फैशन बन गया है। हर कोई हेडफोन लगाना पसंद करता है। लेकिन मार्केट में हजारों कंपनी के हेडफोन मौजूद हैं। लोग नहीं समझ पाते हैं कि आखिर एक अच्छी ध्वनि गुणवत्ता और सुरक्षा को देखते हुए कौन सा हेडफ़ोन अच्छा होगा। हालांकि इन हेडफ़ोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। क्योंकि, एडिडास एक ऐसा हेडफोन लेकर आया है जो सौर और बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकता है। एडिडास द्वारा लॉन्च किए गए आरपीटी-02 एसओएल (Adidas RPT-02 SOL) एक वायरलेस हेडफोन है। इस हेडफोन में कई ऐसी खासियत है जिसे जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस हेडफोन में कॉल रिजेक्ट करने और वॉल्यूम एडजस्ट करने का बटन दिया गया है। इस बिक्री Adidas RPT-02 SOL की बिक्री 23 अगस्त से शुरू हो गई है।
Headphones Good Battery Life: फीचर्स
- सबसे जरूरी हेडफ़ोन की बैटरी- इस हेडफोन में 80 घंटे का बैकअप आपको मिलेगा।
- आरपीटी-02 एसओएल में वाटर रेसिस्टेंट आईपीएक्स4 फैसिलिटी।
- एडिडास RPT-02 SOL में 45mm डायनेमिक ड्राइवर मिलता है।
- इसमें एक माइक्रोफोन है और इसमें कंट्रोल नॉब्स भी हैं।
- हेडफोन के साथ लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है।
- हेडफोन के कुशन और ईयरकप धोए भी जा सकते हैं।
- ब्लूटूथ वी5.2. इसे Android और iOS दोनों डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
Adidas RPT-02 SOL की कीमत
इस हेडफोन की कीमत करीब 18,000 रुपये है। यह हेडफोन नाइट ग्रे और सोलर येल्लो कलर में उपलब्ध है। हालांकि अभी यह कंपनी की अमेरिकन वेबसाइट पर ही लिस्ट है।
संबंधित खबरें: