TB: टीबी मुक्‍त दिल्‍ली अभियान का आगाज, एलजी ने किया TB Free दिल्‍ली ऐप लॉन्‍च

TB: एलजी ने निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण होने पर पोषण किट लेने वाले सभी लाभार्थियों की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की जाएं, ताकि पारदर्शिता आ सके।

0
149
TB: TB Free Delhi News
TB

TB: दिल्‍ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने टीबी मुक्त दिल्ली ऐप लॉन्च किया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत नेहरू नगर स्थित नगर निगम के टीबी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषक आहार वितरण के साथ ही टीबी मुक्त दिल्ली ऐप को लॉन्च किया।उन्होंने आठ माह में दिल्ली को टीबी मुक्त करने के लिए मिशन-मोड में काम करने का निर्देश दिया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए साल 2025 का लक्ष्य रखा है।

Top news hindi on TB Free India.
TB Free India Soon.

TB:डोनेशन पोर्टल भी लॉन्‍च किया

इस विशेष ऐप के जरिये मरीज खुद लॉग इन करके अपनी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान अक्षय मित्र परियोजना को लेकर एक डोनेशन पोर्टल भी लांच किया गया। इसके जरिए लोग टीबी मरीजों के लिए दान भी कर सकतें हैं और मरीज को गोद भी ले सकते हैं।इस मौके पर उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्‍त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक भारत से टीबी को जड़मूल खत्‍म करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हम 1 वर्ष के भीतर दिल्‍ली को टीबी मुक्‍त होने का टारगेट रख रहे हैं। इस मौके पर दिल्‍ली नगर के अधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

TB: लाभार्थियों की फोटो अपलोड करने के निर्देश

एलजी ने निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण होने पर पोषण किट लेने वाले सभी लाभार्थियों की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की जाएं, ताकि पारदर्शिता आ सके। उन्होंने अस्पतालों, क्लीनिकों और औषधालयों के साथ समन्वय कर मरीजों की निगरानी करने को कहा है। अधिकारियों ने एलजी को बताया कि सीएसआर फंड की मदद से 10 करोड़ रुपए की व्यवस्था हुई है जिससे 14 हजार मरीजों को लाभ दिया जा सकता है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here