पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि इंडिया को आपने जीता- जिताया मैच प्लेट में रखकर दे दिया। जीता-जिताया मैच भारत को दे दिया।

0
173
ZIM vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह
ZIM vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह

ZIM vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का जिम्बाब्वे से मुकाबला हुआ, जिसमें पाक टीम को महज 1 रन से करारी हार मिली। पर्थ में पाक टीम को मिली हार के बाद खिलाड़ियों को काफी अलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का पाक खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शोएब अख्तर जमकर अपनी भड़ास खिलाड़ियों पर निकाल रहे हैं।

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह
ZIM vs PAK

ZIM vs PAK: भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं- शोएब

शोएब अख्तर पाक टीम से इतनी बुरी तरह खफा है कि उन्होंने भारत तक को कमजोर करार दे दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कोई तीस मार खां नहीं है। वह भी सेमीफानल खेल कर वापस आ जाएगी। शोएब अख्तर ने ये बाते अपने यूट्यूब चैनल पर कही है। उन्होंने पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे से हार के बाद जमकर खरी-खोटी सुनायी है। उन्होंने कहा कि ये हार बेहद दुख पहुंचाने वाली है।

जिम्बाब्वे से हारना शर्मनाक है। आपको तो नहीं, पर हमें मीडिया को फेस करना पड़ता है। भारत में बैठना पड़ता है। दुनिया को जवाब देना पड़ता है। आपने भारत को भी जीता-जिताया मैच सौंप दिया। भारत के साथ खेला गया मैच आपके हाथ में था, लेकिन आपने भारत को जीता दिया।

अब इस परफॉर्मेंस के बाद क्या जवाब देंगे। यह शर्मनाक और निराशाजनक है। अब पाकिस्तानी कह रहे हैं कि साउथ अफ्रीका से जीतें, उससे हारे, उससे जीतें। आपने खुद को इस हालात में रखा ही क्यों हैं?

ZIM vs PAK: कप्तान बाबर का गणित सही नहीं- शोएब अख्तर

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह
ZIM vs PAK

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि इंडिया को आपने जीता- जिताया मैच प्लेट में रखकर दे दिया। जीता-जिताया मैच भारत को दे दिया। क्यों बाबर आजम ने गणित नहीं लगाया..क्यों मैनेजमेंट ने कोशिश नहीं की कि आखिर ओवर में मोहम्मद नवाज से आखिरी ओवर नहीं कराना है। वो आखिरी ओवर के लिए है ही नहीं, बेहद निराशाजनक है ये… उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इस हफ्ते पाकिस्तान वापस आ जाएगी। अगले हफ्ते भारतीय टीम भी वापस आ जाएगी। वो भी कोई इतने तीस मार खां नहीं हैं। हम तो बिल्कुल ही….मैं क्या बोलूं। मेरे अंदर इतना गुस्सा है कि कुछ मुंह से ना निकल जाए।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here