MP Triple Murder: मध्य प्रदेश के दमोह में दलित परिवार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दलित परिवार की हत्या के पीछे सर्वण जाति के लोगों का हाथ है। वहीं, पुलिस का कहना है कि ये हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है।
MP Triple Murder: क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि घटना देवरान गांव की है। जहां पटेल और अहिवाल परिवार के बीच एक महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार को पटेल परिवार के लोगों ने दलित परिवार के ऊपर गोलियां दाग दी। इस फायरिंग में छेड़छाड़ के आरोपी 30 साल के मानक अहिवाल, पिता घमंडी अहिवाल और मां राजप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के एक अन्य सदस्य पर भी गोली चली है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य और एसपी डीआर तेनिवार पहुंचे। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। गांव में दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में तनाव ना फैले और स्थिति काबू में रहे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, इस मामले में SP का कहना है कि शुरुआती जांच में ये पाया गया है कि महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कई आरोपी फरार हैं। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: