Bhadohi Fire News: यूपी के भदोही जिले में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। भदोही के डीएम गौरांग राठी ने बताया कि दुर्गापूजा आरती के दौरान करीब 150 लोग मौजूद थे जब आग लगी। 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक 10- 12 साल के बच्चे की मृत्यु हो गई है। जांच में अभी यह शॉर्ट-सर्किट ही लग रहा है। हम पता लगा रहे हैं।
यह घटना औराई थाना क्षेत्र की है। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे पंडाल में भीषण आग लग गई। लोगों का कहना है कि वहां अचानक आग लग गई और आग ने भयानक रूप ले लिया। इसके बाद पंडाल में भगदड़ मच गई थी। आग में कई लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को तत्काल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दरअसल पंडाल में जगह की कमी थी। इसके कारण लोगों को बाहर निकलने में काफी समय लगा और बड़ी संख्या में लोग जल गए।
Bhadohi Fire News: आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
पुलिस सूत्रों ने कहा कि एकता क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा मंडप में एक डिजिटल शो के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लगी। सूत्रों के अनुसार, भीड़ बहुत अधिक थी और आग से पूरा मंडप जलकर खाक हो गया और हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।

दुर्गा पूजा मंडप के पीछे एक झील थी लोगों के बचने के लिए सड़क का एक ही रास्ता था। देर रात तालाब का निरीक्षण भी किया गया। भदोही कलेक्टर गौरांग राठी ने बताया कि इस हादसे में 12 वर्षीय अंकुश सोनी 45 वर्षीय जया देवी की मौत हुई है। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है और पूरे मामले की जांच होगा। जांच टीम को इस बात के सबूत मिले हैं कि पंडाल में हैलोजन से आग लगी थी। आग का कारण जांच के अधीन है। डीएम ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें:
- Gurugram Mall Fire: गुरुग्राम के Global Foyer mall में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, काबू पाने में जुटीं दमकल की कई गाड़ियां
- Fire In Maharashtra: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 8 की हालत गंभीर