AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैच के वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबला टाउन्सविले के टोनी आयरलैंट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल है। जिम्बाब्वे ने बेहतर प्रदर्शन के साथ टीम को 141 रनों पर ही ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे के रयान बर्ल ने इसस मैच में कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके।
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने वाली मेजबान टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। डेविड वॉर्नर की 94 रनों की शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31 ओवर में मात्र 141 रनों पर सिमट गई। डेविड वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे, मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
AUS vs ZIM: रयान बर्ल रहे मैच के हीरो
इस मैच के हीरो जिम्बाब्वे के स्पिनर रयान बर्ल रहे। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में इतिहास रचते हुए 5 विकेट लिए। बर्ल ने 18 गेंदों पर यानी तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए। इससे पहले किसी भी जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के ऐसा कारनामा नहीं किया।
रयान बर्ल ने डेविड वार्नर का विकेट भी लिया। वहीं, उनका शिकार मैक्सवेल भी बने। इसके अलावा तीन अन्य बल्लेबाजों को भी उन्होंने पवेलियन भेजा।
AUS vs ZIM: डेविड वार्नर ने किया संघर्ष
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। जिम्बाब्वे की बेहतरीन पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं टच कर पाए।
केवल डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ही दो ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में दहाई का आंकड़ा छुआ। वार्नर ने इस मैच में 94 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। जबकि मैक्सवेल ने 19 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: