
September New Rule: अगस्त महीने की आज आखिरी तारीख है और कल से सितंबर महीना शुरू हो जाएगा। हर नागरिक चाहता है कि इस महीने थोड़ी सेविंग हो जाए। लेकिन, इस बढ़ती महंगाई की वजह से हर किसी का यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन, इस बीच बढ़ती महंगाई से एक बार फिर सितंबर महीने में नागरिकों की जेब पर असर पड़ने वाला है।
सितंबर महीने की शुरुआत में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है तो वहीं बैंकिंग के नियमों और किसानों के लिए पीएम किसान योजना में केवाईसी अपडेट करना जरूरी हो सकता है। साथ ही बीमा, टोल प्राइज और अन्य नियम एक सितंबर से बदलने वाले हैं।

September New Rule: PM किसान e-KYC
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को e-KYC कराने की आखिरी तारीख आज यानी 31 अगस्त 2022 है। अगर किसान 31 अगस्त तक ये काम नहीं पूरा करते हैं, तो उनकी अगली किस्त रुक भी सकती है। हालांकि सरकार इसकी तारीख आगे भी बढ़ा सकती है।

September New Rule: PNB KYC अपडेट
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से e-KYC अपडेट करने के लिए बोल रहा है। बैंक ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि KYC अपडेट कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को सूचित किया था कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, सभी ग्राहकों को KYC अपडेट करना जरूरी है।

September New Rule: LPG गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है, इसलिए कुछ दाम में इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, कीमतों में बढ़ोतरी या कीमतों में कटौती की फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।
September New Rule: ऑडी की कीमतों में बढ़ोतरी
जर्मन ऑटोमोबाइल दिग्गज ऑडी 20 सितंबर मंगलवार से अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। बता दें कि इसने इसी साल अप्रैल में पहले ही कीमतें बढ़ा दी थीं और कीमतों में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने के लिए कंपनी एक बार फिर तैयार है। कंपनी का कहना है कि आपूर्ति लागत और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण वाहन की कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है।

September New Rule: बीमा प्रीमियम का भुगतान
बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सामान्य बीमा फर्मों से एजेंटों के कमीशन या शुल्क को सीमित करने का अनुरोध किया है। अब इसे 20 फीसदी तक सीमित कर दिया जाएगा जो कि पहले यह 30-35 फीसदी था। नई योजना सितंबर महीने के बीच से लागू की जाएगी। इसलिए, अब ग्राहकों को प्रीमियम देना होगा।
September New Rule: राष्ट्रीय पेंशन योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के नियमों में भी कुछ बदलाव किया गया है। एनपीएस खाता खोलने के कमीशन का भुगतान प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (POP) पर किया जाएगा। पीओपी में बैंकों, एनबीएफसी और अन्य संगठनों को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही, यह एनपीएस से जुड़े लोगों को पंजीकरण और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। 1 सितंबर से उन्हें 10 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक का कमीशन मिल सकता है।

September New Rule: यमुना एक्सप्रेसवे पर अधिक टोल
अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे से अक्सर यात्रा करते हैं, तो आपको हल्के वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे अधिक देने होंगे। कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है।
वहीं, तीन से छह धुरों वाली कारों के लिए टोल 12.05 रुपए प्रति किलोमीटर से 12.90 रुपए और 15.55 रुपए प्रति किलोमीटर से 18.80 रुपए हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बसों और ट्रकों को 7.90 रुपए प्रति लीटर के बजाय 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा।
संबंधित खबरें:
- Airtel के मालिक Sunil Mittal बोले- अक्टूबर से शुरू हो जाएगी 5G सेवाएं
- FD Rates Hike: इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने FD रेट्स में किया इजाफा, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना रिटर्न
- Reliance AGM 2022: रिलायंस की AGM आज, इन सभी बातों को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी