हाल ही में उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पैतृक गांव माखी के एक परिवार ने विधायक भाई अतुल सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया था…अभी, उस मामले की ठीक से जांच भी नही हो पाई थी कि, पीड़िता ने खुद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर ही रेप का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने की बात कही और परिवार के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया…
महिला का कहना है कि, वह सभी आरोपियों की गिरफ्तारी चाहती है…अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगी…पीड़ित परिवार ने उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की शिकायत जोन के एडीजी राजीव कृष्णा से की है…पीड़ित के मुताबिक, वह एक साल से इंसाफ के लिए भटक रही थी…वहीं उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने मामले की बारीकी से जांच करने की अपील की है…जिससे कि मामले में सच सामने आ सके…
मामले पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है ‘अपराधी, अपराधी होता है’. मुझे घटना की पूरी जानकरी नहीं है. कहीं भी अपराध होगा, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होगा तो सरकार ऐसे लोगों को बख्शेगी नहीं….बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने जांच के बाद आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है…
एडीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक, जांच में दोनों पक्षों में 10-12 साल से विवाद चलने की बात सामने आई है…एडीजी लखनऊ जोन ने पीडि़ता और उसके परिवार से मुलाकात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है…केस को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है…मामले में बांगरमऊ से आरोपी बीजेपी विधायक का कहना है कि, महिला के परिवार ने तीन दिन पहले उन्नाव में उनके खिलाफ साजिश रची थी…क्योंकि, उन्होंने अपहरण के एक केस में दो निर्दोष युवकों को बचाने की कोशिश की थी…और यही बात पीड़ित महिला के परिवार को नागवार गुजरी है…इसलिए वह उन पर रेप के घिनौने आरोप लगा रही है…
कुमार मयंक एपीएन