Education News: भारत में आजकल गारमेंट सेक्टर काफी तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है।फिर चाहे देश हो या विदेश यहां के कपड़े और ऑन डिमांड ड्रेस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आज फैशन इंडस्ट्री की वैल्यू काफी बढ़ गई है। भारत की फैशन इंडस्ट्री का मार्केट का साइज करीब 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है जो विश्व के फैशन बाजार का औसतन 0.4 प्रतिशत है।
भारत में फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। फैशन का क्रेज, बढ़ता बाजार और करियर की असीमित संभावनओं को देखते हुए ही आजकल युवा फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को चुनना पसंद कर रहे हैं।अधिकतकर युवाओं का मानना है कि फैशन वर्तमान समय की मांग के साथ उनकी प्रतिभा को आधुनिक समाज में दिखाने का एक मौका भी देता है।
अब भारत में भी बैक स्टेज पर काम करने वाले फैशन प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। भारत के युवाओं के लिए इन दिनों फैशन स्टाइलिंग, फोटोग्राफी, ब्रांडिंग, प्रमोशन, गार्मेट मैन्युफैक्चरिंग, मर्चेडाइजिंग, कंसल्टिंग, फैशन इवेंट मैनेजर्स जैसे कई बढि़या करियर ऑप्शंस फैशन डिजाइनिंग में उपलब्ध हैं।
Education News: जानिये फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या हैं शैक्षिक योग्यताएं?
फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए कुछ खास योग्यता की जरूरत नहीं है। बस आवश्यकता है तो मन में पक्की इच्छाशक्ति, लगन और सहनशीलता की।हालांकि इस कोर्स को करने के लिए कुछ बेसिक योग्यता की जरूरत होती है, जोकि इस प्रकार है।
- आपकी बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी होनी चाहिए
- किसी भी विषय से 10th पास होना बहुत जरूरी है वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ
- 12वीं 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है, वो चाहे किसी भी विषय से हो
Education News:एक बेहतर फैशन डिजाइन में इन स्किल्स का होना जरूरी
- देश-विदेश के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में अपडेट रहना
- क्रिएटिव और आर्टिस्टिक थिंकिंग
- बेहतरीन ड्राइंग स्किल
- अच्छे टैलेंट के साथ बेहतरीन विज्युअलाइजेशन स्किल्स
- टेक्सचर, कपड़े, रंग आदि की अच्छी समझ
- कॉम्पीटीटिव स्पिरिट
- अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम के साथ काम करने में सक्षम हों
Education News: फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत प्रमुख कोर्स
- B.Design in Fashion
- BA Fashion Design
- Diploma in Fashion Designing
- Advance Diploma in Fashion Designing and Management
- MSC in Fashion Designing
- PG Diploma in Fashion Designing
- Certificate Course in Fashion Designing
Education News: फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ये कोर्स कहां होता है?
- संस्थान का पता चलने के बाद आपको उस संस्थान के बारे में अच्छे से जांच करनी चाहिए
- फिर हर एक संस्था में बारी-बारी जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी लें
- आपको ये भी देखना चाहिए कि किस संस्था में कितनी फीस और फैकल्टी केसी है?
- हर पहलु को भलीभांति परखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचें
- इसके साथ ही अपने अभिभावकों और दोस्तों के साथ भी विचार-विमर्श अवश्य कर लें।
Education News: जानिये कितना आएगा खर्च ?
अगर आप यह कोर्स मुंबई,दिल्ली,लखनऊ,बेंगलुरु या फिर किसी बड़े शहर से करना चाहते हैं तो वहां पर आपको ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है। अब ये बहुत कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका संस्थान और जगह क्या है? आमतौर पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स पर लगभग 1 से लेकर 5लाख रुपये का खर्च होने की संभावना होती है।
Education News: फैशन डिजाइनिंग कोर्स के प्रमुख संस्थान
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- निफ्टी कॉलेज ऑफ निटवेयर फैशन दिल्ली
- पर्ल अकादमी जयपुर
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी चेन्नई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मुंबई
- सिंबियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मुंबई
Education News: कोर्स पूरा करने के बाद इन पदों पर मिलेगा मौका
- फैशन डिजाइनर
- फैशन स्टाइलिश
- फैशन फैब्रिक डिजाइनर
- फैशन टेक्सटाइल डिजाइनर
- फैशन फोटोग्राफी
- फैशन मॉडलिंग
- फैशन जर्नलिस्ट
- फैशन सुझावक
- फैशन मार्केट
- फैशन कांसेप्ट मैनेजर
- क्वालिटी कंट्रोलर
- मर्चेंडाइजर
- फैशन कोऑर्डिनेटर (इत्यादि)
Education News: Indian Famous Brands
- मान्वर मोहे
- रेमंड लिमिटेड
- विमल फैशन
- आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल
- वर्द्धमान ग्रुप
- अरविन्द लिमिटेड
- फ्लाइंग मशीन
- एलन सोले
- लेविस
- पार्क एवेन्यू
Education News: फैशन राइटर/ जर्नलिस्ट/ क्रिटिक में भी आजमा सकते हैं हाथ
अगल आप लिखने का हुनर रखते हैं और फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है, तो आप पेशेवर फैशन मैगजीन्स, न्यूज पेपर, फैशन वेबसाइट्स के लिए फैशन से संबंधित आर्टिकल्स, एडिटोरियल्स, फैशन रिव्यूज और ब्लॉग लिख सकते हैं। इसके लिए इस लाइन का गूढ़ ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है।ये पेशेवर अक्सर फैशन फोटोग्राफर्स के साथ मिलकर अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करते हैं। अधिकांश फैशन राइटर्स विभिन्न फैशन डिजाइन फर्म्स के एडिटोरियल डिपार्टमेंट्स में काम करते हैं। इस फील्ड में फ्रीलांसिंग में भी काफी बढ़िया स्कोप है। ये पेशेवर समय रिसर्च, भारत और विदेशों में फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स तथा विभिन्न फैशन आइकॉन्स से इंटरव्यू लेकर अपने आर्टिकल तैयार करते हैं।
एक फैशन क्रिटिक के तौर पर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में अपने और विभिन्न सेलिब्रिटीज या फैशन आइकॉन्स के विचार पेश करके संबंधित फैशन ट्रेंड्स की अच्छी तरह पड़ताल करते हैं,जैसेकि, फलां फैशन आइटम कितना आकर्षक, कम्फर्टेबल और किफायती या महंगा है? लोग किस फैशन ट्रेंड को फ़ॉलो कर रहे हैं? फैशन रिपोर्टर्स आमतौर पर हमारे लिए मौसम के मुताबिक लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की फैशन रिपोर्ट तैयार करते हैं।
संबंधित खबरें