‘कॉमेडी क्लासेस’ और ‘द कपिल शर्मा’ जैसे सुपरहिट कॉमेडी शो से पहचान बनाने वाले कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने अपने बारे में एक हैरानीजनक खुलासा किया है। दरअसल सिद्धार्थ पिछले लंबे समय से छोटे परदे से गायब थे जिसके बाद लगातार मीडिया द्वारा उन्हें ढूढ़ने और उनसे बात करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सिद्धार्थ का कहीं कोई पता नहीं लग रहा था। लेकिन अब सिद्धार्थ सागर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया है। विडियो के जरिए सिद्धार्थ बता रहे हैं कि अब वह ठीक हैं और 2-3 दिन में खुद मीडिया के सामने आकर बतायेंगे कि वो क्यों इतने लंबे समय से छोटे परदे से गायब थे।

विडियो में सिद्धार्थ बताते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे इतने समय से मीडिया और मेरे दोस्तों की तरफ से कॉल आ रहे थे कि मैं ठीक हूं या नहीं। मैं पिछले कुछ दिनों में बहुत परेशानी से गुजरा हूं और मैंने अपने परिवार के खिलाफ शिकायत की थी। मेरे परिवार ने मेरे लिए कई मुश्किलें खड़ी कर दी थीं, जिस वजह से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहा हूं। मैं अभी परेशानी से बाहर आया हूं। मुझे लोगों ने काफी सपोर्ट किया है। मैं एक-दो दिन में मीडिया के सामने खुद आऊंगा और पूरी बात का खुलासा करूंगा कि मेरे साथ क्या हुआ। पिछले कुछ समय से मुझे खबर मिल रही थी कि लोग परेशान हैं, इसलिए मैं यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा हूं, जल्द ही आता हूं सबके सामने।”

right now im in safe hands ...will update you guys in 2-3days

A post shared by Sidharth Sagar (@sidharthsagar.official) on

बता दे, उनके गायब होने की खबर सबसे पहले सोमी सक्‍सेना नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए दी, जो सिद्धार्थ की बेहद करीबी दोस्‍त होने का दावा कर रही है। सोमी सक्‍सेना ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, ‘क्या आपको सिद्धार्थ सागर यानी सेल्फी मौसी याद है? ये 4 महीने से लापता हैं और उन्हें आखिरी बार 18 नवंबर 2017 को देखा गया था। किसी को नहीं पता कि वो कहां हैं, वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद करो।

हालांकि इसके कुछ ही देर बाद सोमी ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। जिसके बाद खुद सिद्धार्थ सागर ने अपने ठीक होने की जानकारी विडियो के जरिए दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here