SOLDIERATHON 3.0 FREEDOM RUN: देश के विभिन्न स्थानों पर 14 अगस्त को सोल्जरथॉन 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ देश के उन सभी जवानों को समर्पित करते हुए आयोजित किया गया है जो 24×7 हमारे देश सीमाओं की रक्षा करने में लगे रहते हैं। यह दौड़ ‘फिटिस्तान‘ द्वारा आयोजित किया गया है। इस दौड़ में 7.5 किमी दौड़,75 मिनट की पैदल यात्रा और 75 मिनट की साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा ।
यह फ्रीडम दौड़ देशभर में लगभग 115 स्थानों पर सुरक्षाबलों के सम्मान के लिए आयोजित है। बता दें कि APN News और INDIA LEGAL पूरे भारत में SOLDIERATHON के इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
SOLDIERATHON 3.0 FREEDOM RUN: 13,138 धावक होंगे शामिल
फिटिस्तान द्वारा आयोजित ‘एक भारत फिट भारत’ के बेेनर तले इस SOLDIERATHON कार्यक्रम में 13,138 लोग शामिल होंगे, जिसमें अधिकतर आर्मी के अधिकारी हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि शामिल कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार अपने स्थान पर दौड़ लगा सकते हैं। वह या तो 7.5 किलोमीटर की दौड़ होगी या 75 मिनट की पैदल यात्रा सभी को खुशी-खुशी इसमें भाग ले सकते हैं। यहां तक कि पैदल चलने वाले भी अपना रास्ता आराम से पार कर सकते हैं,दौड़ने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं इसमें साइकिल सवार भी हिस्सा ले सकते हैं।
बता दें कि 14 अगस्त को सुबह 6.30 बजे सभी स्थानों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साथ ही इसमें सोल्जरथॉन टीम द्वारा मेडल, टी-शर्ट और अन्य सभी आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।
SOLDIERATHON 3.0 FREEDOM RUN: क्या है फिटिस्तान?
फिटिस्तान, सेना के पूर्व स्पेशल अधिकारी मेजर सुरेन्द्र पुनिया और मिसेज इंडिया वर्ल्ड रह चुकी शिल्पा भगत द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक पहल है जिसके तहत लोगों को फिट रहने की इच्छा और सच्चाई के बीच की दूरी को कम कराने का प्रयास किया जाता है। उसकी इस सामाजिक पहल सोल्जरथॉन का उद्देश्य शहीदों और घायल सैनिकों को सम्मानित करना है।
फिटिस्तान के अंतर्गत देश के 32 शहरों में कुल 51 फिटिस्तान कैप्टन मौजूद हैं। इन 32 शहरों में अजमेर, अकोला, भिलाई, वडोदरा, लेह, जम्मू, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, कोयम्बटूर, रायपुर, हकीमपेट, भूसावल, सीकर समेत मुम्बई, पुणे और नवी मुम्बई शामिल है।
मेजर पुनिया ने बताया, “इस तरह का आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि एक साथ देश के 115 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ देशभर में फिट भारत कप्तानों की हमारी समर्पित टीम के कारण ही हो पा रहा है। यह सभी फिटिस्तान के सच्चे सामुदायिक नेता हैं।” साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें अभी 115 स्थानों के 13,138 सदस्य हैं और मुम्बई के ग्रुप को हरी झंडी अशोक टावर के पास से दिखाई जाएगी।
आपको बता दें, संस्थापकों का मानना है कि SOLDIERATHON के अगले चरण में इसमें शामिल लोगों की संख्य 1 लाख से उपर पहुंच जाएगी। विजय दिवस (16 दिसम्बर) जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को को धूल चटा कर उसके दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया था उस दिन SOLDIERATHON अगला आयोजन बड़े पैमाने पर होगा ।
कौन हैं ‘फिटिस्तान‘ के संस्थापक मेजर सुरेन्द्र पुनिया?
मेजर सुरेन्द्र पुनिया का जन्म 1 जनवरी, 1977 को राजस्थान के सीकर में एक किसान परिवार में हुआ था। इन्होंने AFMC, Pune से अपने ग्रेजुएशन किया है। मेजर पुनिया, वीएसएम एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ी हैं, इन्होंने लिम्का बुक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है साथ ही स्पेशल फोर्स के पूर्व अधिकारी भी हैं। इन्होंने ही ‘सोल्जरथॉन मैराथन’ और ‘एक फिट भारत’ की स्थापना की है। यह भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हैं। यह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने लगातार चार विश्व चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग और एथलेटिक स्पर्धाओं में पदक जीते हैं।
कौन हैं शिल्पा भगत?
शिल्पा भगत JU से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इन्होंने Harvard Business School से SCMHRD में लीडरशिप ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद इन्होंने फाइनेन्स में एमबीए भी किया है। शिल्पा ने अपने करियर की शुरूआत एक बैंक कर्मचारी के तौर पर की थी। इसके बाद साल 2013 में इन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया। अब यह अपने फिटनेस और उसके प्रभाव के लिए अपने जुनून को जारी रखते हुए ‘फिटिस्तान-एक फिट भारत’ नामक संस्थान का परिचालन कर रही हैं। इसमें यह लोगों के फिट रहने की इच्छा और उसको पूरा करने के बीच की दूरी को कम करने का काम करती हैं।
संबंधित खबरें: