Viral Video: अमेरिका में रह रही भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूयॉर्क में रह रही मनदीप ने अपने सुसाइड से कुछ समय पहले वीडियो बना कर सभी को अपनी मौत का कारण बताते हुए अपनी जान दे दी। 30 साल की मनदीप ने वीडियो में अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगया है। वीडियो में वो कह रही हैं कि वो अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। उनके ससुराल वाले आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं। जिससे वह थक चुकी है और आखिर में उन्होंने मौत को गले लगा लिया।
वो यूपी के बिजनौर की रहने वाली थी। पीड़ित परिवार ने बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ परिवार वालों ने फांसी की मांग की है।
“आठ साल हो गए… अब मार नहीं सह सकती”
वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं। मृत मनदीप कौर बिजनौर के ताहरपुर गांव की रहने वाली थी। उनकी साल 2015 में रणजोत वीर सिंह के साथ शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक मनदीप की शादी 1 फरवरी 2015 को बड़ीया गांव के निवासी मुख्तार सिंह के बेटे रणजोत वीर सिंह से हुई थी। उस समय रणजोत शिप कॉर्पोरेशन में कार्यरत था, लेकिन 2018 की शुरुआत में उसने नौकरी छोड़ दी और मनदीप को लेकर न्यूयॉर्क चला गया।
न्यूयॉर्क में मनदीप ने 6 साल पहले बेटी अलीशा को जन्म दिया और 4 साल बाद एक और बेटी अमरीन को जन्म दिया। दो बेटियों के जन्म के बाद से मनदीप को उनके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वाले मनदीप से बेटा चाहते थे पर ऐसा हुआ नहीं, जिसके बाद परिवार वाले मनदीप का शोषण करने लगे।
30 साल की मनदीप कौर ने आत्महत्या करने से पहले अपनी आपबीती बताई है। उन्होंने कहा कि मैंने सब सहन कर लिया है, शायद एक दिन उनका (पति) का व्यवहार बदले। रोते हुए मनदीप ने यह वीडियो बनाया। वीडियो में वो अपने पिता से माफी मांगते हुए कहती है कि डैडी मुझे माफ करना, मैं अब और सह नहीं सकती मैं मरने जा रही हूं।
Viral Video: पति अक्सर करता था मारपीट
मनदीप के पति रणजोत पर आरोप है कि वो नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसे कमरे में बंद रखता था। कई बार महिला के पति ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की। इस मामले में 2021 में न्यूयॉर्क में मनदीप ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। मगर उसके बाद परिवारवालों और मनदीप ने ही ससुराल वालों से माफी मांग कर मामला यह कह कर सुलझा लिया कि दोबारा मनदीप को नहीं परेशान किया जाएगा। कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला मगर बाद में फिर वही हालात पैदा हो गए और मनदीप का उत्पीड़न शुरू हो गया।
मनदीप की मौत के बाद उनकी बहन कुलदीप कौर ने बताया कि मेरे जीजा और उसके ससुराल वाले मेरी बहन को परेशान करते थे, क्योंकि उनकी दो बेटियां थी। कुलदीप कौर ने बताया कि मरने से पहले उनकी बहन ने उन्हें कॉल किया था।
कॉल पर बहन ने बताया था कि पति और ससुराल वाले हद से ज्याद परेशान करने लगे हैं, वो अपने पति से बहुत डरती है। ये कह कर बहन ने फोन काट दिया। अगले दिन ही उनकी वीडियो सामने आई जिसमें वो आत्महत्या करने की बात कह रही है। मनदीप की बहन ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके जीजा को मौत की सजा दी जाए ताकि मनदीप को आत्मा को शांति मिले।
यह भी पढ़ें: