Rasik Dave Passes Away: अभिनेता और प्रोड्यूसर रसिक दवे (Rasik Dave) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर से पूरी टीवी इंटस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि रसिक दवे की मौत की वजह किडनी की खराबी बताई जा रही है। वह पिछले दो साल से डायलिसिस में थे। एक्टर का आज यानी 30 जुलाई 2022 को उनका अंतिम संस्कार होगा।
Rasik Dave Passes Away: नहीं रहे Rasik Dave
रसिक दवे ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया था। साल 1988 में उन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण के पिता नंद का रोल निभाया था। वह ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’, ‘सीआईडी’ और ‘कृष्णा’ जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
रसिक अपने पीछे अपनी वाइफ, बेटा और बेटी रिद्धी को छोड़कर गए। रसिक की पत्नी केतकी दवे क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। बता दें कि रसिक और केतकी एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे। केतकी और रसिक ने 2006 में ‘नच बलिए’ में भी भाग लिया था।
यह भी पढ़ें:
Good Luck Jerry Twitter Review: जेरी बन चमकीं Janhvi Kapoor, लेकिन फिल्म में मसाले की कमी