Spam Call: क्या आपको भी बार बार स्पैम कॉल्स आती हैं। जिनसे आप बहुत परेशान हैं। वक्त बेवक्त कोई आपको लोन देने के लिए कॉल कर रहा है तो कोई क्रेडिट कार्ड देने के लिए बार- बार कॉल करता है तो नि:संदेह आप इससे इरिटेट हो जाएंगे। लोगों के फोन पर पूरे दिन आने वाले ये कॉल्स कहा से आते हैं? ये सवाल तो आप सभी के मन में जरूर आया होगा।
पूरे दिन आपको ये परेशान करने वाली कॉल्स कहा से आती हैं? इन्हें कहा से आपकी डिटेल्स मिलती हैं? आइए हम इन सभी सवालों के जवाब को जानते हैं कि आखिर ये स्पैम कॉल्स काम करती कैसे हैं।
Spam Call: कैसे मिलता है आपका नंबर
स्पैम कॉल्स और मैसेज भले ही आपको तंग करते हो, लेकिन यह आपके पर्सनल डेटा को चुराने की शुरुआत है। आपका मोबाइल नंबर सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं है बल्कि यह एक डेटा सेट से लिंक्ड है। इस डेटा सेट में उम्र, स्थान, कारोबार, नेट वर्थ और शॉपिंग की आदतें शामिल हैं। ये डेटा हो सकता है आप जानते हुए या फिर अनजाने में दोनों तरह से शेयर कर सकते हैं। ज्यादातर यह मामला डेटा फोन रिचार्ज के लिए वेबसाइट को दिए गए होते हैं या फिर किसी स्टोर, खाना ऑर्डर करते वक्त किसी आउटलेट या दूसरी कई जगहों पर दिया गया होता है।
Spam Call: आपकी ही गलती से होता है नंबर लीक
अक्सर आप किसी वेबसाइट पर पॉलिसी चेक करने जाते हैं। तो आपने ध्यान दिया होगा कि वहां आपसे फोन नंबर और बाकी की डिटेल्स मांगी जाती हैं। आप अपना नंबर दे देते हैं और फिर क्या, कुछ देर बाद आपको कॉल आनी शुरू हो जाती है। ऐसा ही लोन और बैकिंग से जुड़ी सर्विसेस के साथ भी होता है।
Spam Call: फिशिंग SMS के हो सकते हैं शिकार
स्पैम कॉल्स में से कई ऐसे कॉल्स और मैसेज भी होते हैं जो फिशिंग हो सकते हैं। SMS में मौजूद फिशिंग लिंक्स से आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। ऐसे मामलों में लोगों का जागरुक होना जरूरी है। इस तरह के स्कैम कई वेल ट्रेंड सिंडिकेट्स द्वारा चलाए जाते हैं। इसके लिए वह आपके मोबाइल नंबर समेत दूसरे डेटा को खरीदते हैं। ऐसे बहुत से डेटा ऑनलाइन फ्री उपलब्ध हैं।
आप इस तरह की किसी लिस्ट में अपना नाम और नंबर देख भी सकते हैं। कोई भी आप तक इन लिस्ट के जरिए पहुंच सकता है। अगली बार जब भी आप किसी ऐसी जगह पर अपना मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स शेयर करें तो एक बार ऐसा करने से पहले जरूर सोच लें।
Spam Call: इस तरह कर सकते हैं ब्लॉक
आप बहुत आसानी से इन स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। आप इन स्पैम कॉल को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास गूगल डायलर और सैमसंग का फोन होना जरूरी है। सबसे पहले आपको गूगल डायलर को ऑन करना है। यहां आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा।
सेटिंग में आपको कॉलर आईडी और स्पैम नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको तीन ऑप्शन- Identify,Filter,Spam Call और Verified Calls मिलेंगे। इन्हें ऑन करके आप ऐसी कॉल्स से बच सकते हैं।
यह भी पढ़े: