Smriti Irani: गोवा बार मामले में अपनी बेटी का नाम लेने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है। जिन कांग्रेस नेताओं को केंद्रीय मंत्री ने नोटिस भेजा गया है, उसमें पवन खेड़ा (Pawan Khera) और जयराम रमेश का नाम शामिल है। बता दें कि कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मंत्रिमंडल से ईरानी को बर्खास्त करना चाहिए। ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की ‘5000 करोड़ रुपए की लूट’ पर उनके मुखर रुख के कारण उनकी बेटी को निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने लगाए Smriti Irani की बेटी पर आरोप
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने कहा कि ईरानी के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उनकी बेटी गोवा में कथित तौर पर एक रेस्तरां चला रही है, जिसमें एक बार “फर्जी लाइसेंस” पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोवा के नियमों के मुताबिक एक रेस्टोरेंट को सिर्फ एक बार लाइसेंस मिल सकता है लेकिन इस रेस्टोरेंट के पास दो बार लाइसेंस हैं। वहीं ईरानी के राहुल गांधी पर हमला बोलने के सवाल पर, कांग्रेस नेता ने कहा कि अखबार चलाने जैसी महान चीज़ और गोवा में एक अवैध बार चलाने जैसी किसी चीज़ के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है।

Smriti Irani ने राहुल गांधी को दी चुनौती
भाजपा सांसद ने कहा कि मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ी। भाजपा नेता ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी और कसम खाई कि वह उन्हें फिर से धूल चटा देंगी। आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगूंगी।
यह भी पढ़ें:
- कांग्रेस ने Pawan Khera को सौंपी मीडिया और प्रचार की कमान, तत्काल प्रभाव से हुई नियुक्ति
- Rajya Sabha Elections: कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बोले Pawan Khera- ‘ तपस्या में कमी रह गई’, Nagma ने कहा…