IGNOU June TEE 2022 Admit Card: इग्नु की ओर से जून टीईई 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और प्रोग्राम दर्ज करना होगा। आपको बता दें, परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई से 5 सितंबर, 2022 के बीच किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें IGNOU June TEE 2022 Admit Card
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अंत में इसको चेक करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इग्नु की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
यहां से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
संबंधित खबरें:
IGNOU July Session 2022: इग्नू ने बढ़ाई जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट, ये है नई तारीख
Jamia Millia Islamia में ऑफलाइन मोड पर कक्षाएं शुरू, 1 अगस्त से होगा नए सेमेस्टर का आगाज