Song Shaamat Release: ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ का नया गाना ‘शामत’ आउट, Tara Sutaria की आवाज में डूबे फैंस

अब तक ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं अब फिल्म का तीसरा गाना ‘शामत’ भी रिलीज हो गया है।

0
580
Ek Villain Returns
Song Shaamat Release: ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ का नया गाना ‘शामत’ आउट

Song Shaamat Release: मल्टीस्टारर फिल्म ‘एक विलेन’ (Ek Villain Returns) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक ‘एक विलेन रिटर्न्‍स’ के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं अब फिल्म का तीसरा गाना ‘शामत’ भी रिलीज हो गया है। बता दें कि इस गाने को अभिनेत्री तारा सुतारिया ने अपनी आवाज दी है। जिस वजह से यह गाना और भी पॅापुलर हो गया है।

Song Shaamat Release: तारा सुतारिया की आवाज का चला जादू

तारा ने इस गाने से बॉलीवुड सिंगिंग में डेब्यू किया है। गाने को कंपोज अंकित तिवारी ने किया है। वहीं इसके बोल प्रिंस दुबे ने लिखे हैं। गाने के बारे में बात करते हुए तारा सुतारिया ने कहा कि, ‘ये मेरे जीवन का बहुत स्पेशल मूमेंट है। ‘शामत’ मेरा पहला हिंदी गाना था, जिसे मैंने रिकॉर्ड किया था’। फैंस इस गाने को सुनकर फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही वजह है कि इस पर अब तक 549,245 व्यूज आ चुके हैं।

Song Shaamat

बता दें कि ये फिल्म पहले 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 29 जुलाई को थिएटर में दस्तक देगी। फिल्म एक​ विलेन रिटर्न का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। जो इससे पहले एक विलन फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Song Shaamat Ek Villain Returns
Song Shaamat

फिल्म एक विलन रिटर्न का निर्माण एकता कपूर और भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं। बता दें कि अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Bollywood News Updates: Tara Sutaria का बोल्ड लुक हुआ वायरल, पढ़ें Entertainment से जुड़ी सभी खबरें

Sushmita Sen के रोमांस का बना मजाक, एक्स बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल का आया ये रिएक्शन