Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की फुहारों के थम जाने के बाद हालात दोबारा खराब होते नजर आ रहे हैं। मौसम फिर गर्म और उमस से भरा नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज अधिकतम तापमान के सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
Weather Forecast Today: महाराष्ट्र में आज के लिए येलो अलर्ट जारी
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बारिश को लेकर NDRF की 14 और SDRF की छह टीमें तैनात की गयीं हैं। भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा ज़िले के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रतनागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने के कारण मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
यूपी के लोगों को बारिश का करना होगा इंतजार
मौसम विभाग विभाग के अनुसार यूपी में मॉनसून की सामान्य बारिश होने के लिए अभी लोगों को करीब 1 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। सोनभद्र से मॉनसून की एंट्री के बाद इसकी रफ़्तार धीमी पड़ चुकी है। बारिश ना होने के चलते किसान बहुत परेशान हैं। खास तौर पर वो किसान हर दिन बारिश का इंतजार कर रहे हैं जो धान की खेती करते हैं। बारिश के लिए अब यूपी के गांव गांव में लोग इंद्रदेव को खुश करने के लिए तरह तरह के टोटके कर रहे हैं।
संबंधित खबरें:
- Weather Update: Delhi-NCR में मौसम रहेगा साफ, कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
- Weather Update: Delhi-NCR में बरसेंगे बदरा,IMD के अनुसार झमाझम होगी बारिश
UP Monsoon,UP Weather Report,UP Weather Report Today,UP Weather News,UP Weather
apke shahar ka mausam,Gujarat heavy Rainfall,humidhumidity,Hyderabad,jaaniye mausam ka haal,Kerala,Maharastra,Maratwadaa,Mausam,Monsoon,Rain,summer,Tamilnadu ,Telnagana,Weather Update,weather update chennai,Weather update faridabad,Weather update gurugram,weather update NCR,weather update noida,Weather update noth,Weather Update Today,weather update today delhi,