JEE Main Result हुआ जारी, ऐसे करें Direct Link से रिजल्ट चेक…

JEE Main Result: जेईई मेन 2022 सेशन 1, पेपर 1 (बीई / बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्च / बीप्लानिंग) परीक्षा 23 से 29 जून तक हुई थी। परीक्षा देश भर के 501 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

0
190
JEE Main 2022 Session 2 Result 2022
JEE Main 2022 Session 2 Result 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2022 (JEE Main Result) का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। एनटीए ने (JEE Main Session 1 Result 2022) जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। इससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन की फाइनल आंसर की जारी की गई थी। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

एनटीए ने अभी जेईई मेन 2022 के बीई, बीटेक पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया है। बी आर्क के पेपर का रिजल्ट आना फिलहाल बाकी है। एनटीए (NTA) ने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के तीन लिंक जारी किए हैं।

बता दें कि जेईई मेन 2022 सेशन 1, पेपर 1 (बीई / बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्च / बीप्लानिंग) परीक्षा 23 से 29 जून तक हुई थी। परीक्षा देश भर के 501 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जेईई मेन में दो पेपर शामिल होते हैं। जेईई मेन का पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) व केंद्रीय विवि तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित, मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।

JEE MAIN EXAM result
JEE MAIN EXAM Result

JEE Main Result 2022 इन स्टेप्स के जरिए करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं
‘जेईई (मुख्य) सत्र 1_पेपर 1 का स्कोर कार्ड डाउनलोड करें’ के लिंक पर क्लिक करें
नए पेज पर, लॉग-इन विवरणों को दर्ज करें – आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन
जेईई मेन रिजल्ट 2022 सत्र 1 पेपर 1 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
जून सत्र के लिए जेईई स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here