Udaipur Murder Case: टेलर कन्हैयालाल की उदयपुर में बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही उदयपुर के लोगों में काफी आक्रोश है। पूरे इलाके में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर पहुंचे।
सीएम ने वहां जाकर मृत कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की हैं। उनके साथ इस दौरे में गृह मंत्री राजेंद्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी एमएल लाठर भी मौजूद रहें। सीएम उदयपुर की कानून व्यवस्था पर भी बैठक करेंगे।
Udaipur Murder Case: सीएम के दौरे में अजमेर जाना भी तय
सीएम अशोक गहलोत के उदयपुर दौरे में कई मुख्य बातें शामिल हैं। सीएम तय समयानुसार 12 बजे जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुए। उदयपुर में मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे। सीएम लगभग 3 बजे के करीब अजमेर के किशनगढ़ जाएंगे। यहां पहुंच कर वे हत्या के बाद राजसमंद के भीम में हुए विरोध प्रर्दशन के दौरान घायल हुए कांस्टेबल संदीप चौधरी से मिलेंगे।
Udaipur Murder Case: पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा
सीएम गहलोत ने अपने दौरे से पहले ही पीड़ित परिवार को 50 लाख देने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही कन्हैयालाल के दो बच्चों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। अब सीएम ने वहां जाकर परिवार को 51 लाख का चेक सौंपा है।
बुधवार को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम ने कहा- ‘उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिले हैं। राज्य सरकार द्वारा बिना देर किए अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।’
Udaipur Murder Case: सर्व समाज की हत्या के विरोध में रैली
उदयपुर में टेलर की बर्बरता से हुई हत्या के बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। उदयपुर में हालात बेहद तनावपूर्ण है। इसी बीच हत्या के विरोध में सदर्व समाज आज विशाल रैली निकालने के तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में सर्व समाज के सभी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शहर के टाउन हॉल से रवाना होकर रैली कलेक्ट्रेट तक जाएगी।
हालांकि इस हत्याकांड के बाद शहर में पुलिस बल की तैनाती जगह- जगह की गई है। शहर के हर चौराहे पर पुलिस की नजर बनी हुई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद कर दी हैं। इंटरनेट सेवाएं उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और डूंगरपुर में बंद की गई है। बता दें कि इस हत्या के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
संबंधित खबरें: