7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा! सरकार जल्द बढ़ाएगी सैलरी; HRA में भी होगा इजाफा

7ूth Pay Commission: सरकार की तरफ से अभी तक HRA बढ़ाने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार जुलाई में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते यानी कि डीए में इजाफे का मन बना चुकी है।

0
228
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा

7th Pay Commission: जुलाई के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों के डीए (DA Hike) में इजाफा होना लगभग तय माना जा रहा है और सरकार अगले महीने तक इसका ऐलान कर सकती है साथ ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA Hike) को भी जल्द बढ़ा सकती है।

IMG bl17 pg1 currency pi 2 1 CE9U9HCJ
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा

सुत्रों के अनुसार, बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करके उन्हें बड़ी राहत दे सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को राहत देने के प्लान पर काम कर रही है।

7th Pay Commission: कितना मिलता है HRA?

शहर की कैटेगरी के हिसाब से फिलहाल हाउस रेंट अलाउंस 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से दिया जा रहा है। सरकार ने इस साल महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तो की थी, लेकिन हाउस रेंट अलाउंस में कोई भी इजाफा नहीं हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस को भी ढ़ाया जा सकता है।

jagran1598355714161
7th Pay Commission: कितना मिलता है HRA (House Rent Allowance)

कब और कैसे बढ़ेगा HRA ?

केन्द्रीय कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस अगले साल यानी 2023 तक बढ़ने की संभावना है। सरकार की ओर से पहले ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में तीन फीसदी का इजाफा उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए। जुलाई में कर्मचारियों के डीए में 4 से 5 फीसदी का इजाफा हो सकता है। ऐसे में डीए बढ़कर 38 से 39 फीसदी तक पहुंच सकता है। इस बढ़ोतरी के बाद भी 2022 में आगे भी कर्मचारियों के डीए बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो डीए का आंकडा 50 फीसदी के पार चला जाएगा।

कैसे तय होता है HRA ?

केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का अधिकतम 27 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस फिलहाल दिया जाता है। हाउस रेंट अलाउंस X, Y और Z क्लास के शहरों की कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है। वर्त्तमान समय में X कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी HRA मिल रहा है। Y कैटगरी में 18 फीसदी और Z कैटगरी में 9 फीसदी की दर से HRA मिल रहा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here