UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भष्ट्राचार का मामला सामने आया है। जहां चकबंदी विभाग नें खुलम-खुला रिश्वत लेने का धंधा चल रहा है। बिना किसी डर के के चकबंदी अधिकारी किसानों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एक कॉल रिकॉर्ड के जरिए हो पाया। किसान ने रिश्वत की मांग करते हुए अधिकारी की बातों को रिकोर्ड कर लिया जिसके बाद पूरा मामला आग की तरह जिले में फैल गया।
UP News: किसान से 20 हजार मांगी रिश्वत
एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी किसानों के हितों की बाते करते है, उनको खेती के लिए कई सुविधाएं दी है। उसी योगी राज में भष्ट्र अधिकारियों के कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है।
ताजा मामला रायबरेली जिले का है जहां चकबंदी अधिकारी शिव प्रकाश श्रीवास्तव का कॉल रिकॉर्ड जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि कैसे अधिकारी गरीब किसान से जमीन चकबंदी करने के लिए मोटी रकम वसूलना चाहा रहा है। अधिकारी ने किसान से 20 हजार रुपये मांगे जिसके बदले में किसान की जमीन नापने और बंजर जमीन देने का सौदा किया गया।
इस बीच पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच मोलभाव भी तय किया गया। गरीब किसान ने अधिकारी से 20 हजार ना लेकर 10-15 हजार लेने की बात कही। इस पर अधिकारी ने जल्द से जल्द रकम जुटाने की बात कही। इस घटना की किसी को कानों- कान खबर ने होने पाए इसके लिए अधिकारी ने किसान को चुप रहने के लिए भी कहा। किसान ने इस पूरे प्रकरण का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया जिससे मामला सभी के सामने आ पाया।
संबंधित खबरें: