Ramnath Kovind: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनका नया आवास 12 जनपथ स्थित बंगला हो सकता है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, 2020 में निधन से पहले तीन दशक से अधिक समय तक इस बंगले में रहे थे। सू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जनपथ स्थित बंगले को कोविंद के लिए तैयार किया जा रहा है और उनकी बेटी ने हाल में इस घर का निरीक्षण भी किया था। बता दें कि कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।
शुरू में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को यह बंगला दिया किया गया था। यह बंगला लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बंगला अभी किसी को नहीं दिया गया है। लेकिन अब उसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नए आशियाने के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

Ramnath Kovind: अप्रैल में खाली हुआ था बंगला
जानकारी अनुसार अप्रैल माह में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक नोटिस मिलने के बाद इस बंगले को खाली कर दिया था। इस बंगले का इस्तेमाल उनकी लोक जनशक्ति पार्टी की सांगठनिक बैठकों और अन्य संबंधित आयोजनों के लिए किया जाता था।
बता दें कि इसके पहले इस बंगले को अगस्त 2021 में अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया था, लेकिन पासवान परिवार के कब्जे के चलते वो वह इसमें रहने नहीं जा सके। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को 32 पृथ्वीराज रोड पर एक और बंगला आवंटित किया गया था, वह अभी वहीं रह रहे हैं।”
संबंधित खबरें:
- President Ramnath Kovind: ‘गीता प्रेस’ महज प्रेस नहीं बल्कि साहित्य का मंदिर है- गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- राष्ट्रपति Ramnath Kovind ने ढाका में रमना काली मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानें मंदिर का इतिहास