Eng Vs Nz Viral Video: क्रिकेट स्टेडियम से अक्सर ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है जहां स्टैंड में बैठे दर्शक आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। दर्शकों को कुछ ऐसी उटपटांग हरकत करते हुए देखा जाता है जो चर्चा में आ जाती है। हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच टेस्ट मैच में गज़ब का रोमांच देखने को मिला। यहां बल्लेबाज ने ऐसा शॉट मारा कि जिसमें स्टैंड्स में बैठी महिला के साथ कुछ ऐसा हो गया कि लोग इसे देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फॉक्स क्रिकेट के नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो…
Eng Vs Nz: देखें वायरल विडियो…
वीडियो में आप देखेंगे कि खिलाड़ी के सिक्स मारने पर बॉल सीधा स्टैंड्स में बैठी महिला के बीयर के पाइंट में जाकर गिरी। उस समय न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच में पहले बैटिंग कर रही है। इंग्लैंड के बॉलर जैक लीच की बॉल पर डिरेल मिचेल ने सिक्स मारा था। ऐसा गज़ब का सिक्स कि स्टैंड्स में बैठी महिला के बीयर में बॉल जा गिरी। ये देखकर हर कोई हंसने लगा।
महिला के बियर ग्लास में बॉल गिरने के बाद जब बॉल को वापस मैदान में फैका गया तो, तो अंपायर ने उसे पोछकर वापस मैच में इस्तेमाल किया। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को इससे बेहद नुकसान हुआ, क्योंकि बियर में जाने के बाद बॉल गीली हो गई थी, इसलिए बॉल अच्छी तरह से स्विंग नहीं हो पा रही थी। उसके बाद न्यूजीलैंड का कोई विकेट भी नहीं गिरा।
संबंधित खबरें: