‘Vikram Veda’ की शूटिंग हुई पूरी, Hrithik Roshan ने शेयर किया लुक

इस फिल्म में ऋतिक और सैफ के साथ-साथ फिल्म में ‘राधिका आप्टे’ (Radhika Apte) भी अहम रोल में नजर आएंगी।

0
292
Hrithik Roshan
‘Vikram Veda’ की शूटिंग हुई पूरी

बॅालीवुड आभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Veda) की शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में ऋतिक और सैफ के साथ-साथ फिल्म में ‘राधिका आप्टे’ (Radhika Apte) भी अहम रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमेक है।

Vikram Veda- Hrithik Roshan 
Vikram Veda- Hrithik Roshan 

Hrithik Roshan ने ‘Vikram Veda’ को लेकर बताया अपना एक्सपीरियंस

शूटिंग पूरी होने की जानकारी ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी हैं। फिल्म के बारे में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए ऋतिक ने कहा कि, ‘वेधा बनना मेरे पहले किए गए सभी कामों से एकदम अलग है। मुझे ‘हीरो’ होने के सांचे को तोड़ना था। इसी के साथ कहा कि,’ये सफर ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैजुएशन कर रहा था सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी के साथ काम करने से मुझे एक एक्टर के रूप में और प्रेरणा मिली।’

https://www.instagram.com/p/CensS3WP4Jd/?hl=en

वहीं सैफ अली खान ने फिल्म को लेकर कहा कि,‘पुष्कर और गायत्री काफी डायनेमिक जोड़ी हैं और उनके साथ काम करना बहुत फायदेमंद रहा है। ऋतिक के साथ काम करना और कुछ इंटेंस एक्शन सीन करना मेरे लिए एक बेहतरीन था।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म से दोनों का लुक सामने आ चुका है। ऋतिक फिल्म में वेधा की भूमिका निभाएंगे तो वहीं सैफ विक्रम की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फैंस इस फिल्म को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा ऋतिक दीपिका के साथ आने वाली फिल्म फाइटर में भी नजर आएंगे।

Hrithik Roshan
Vikram Veda- Hrithik Roshan

यह भी पढ़ें:

Hrithik Roshan नए लुक में आए नजर, ‘दाढ़ी के साथ आखिरी फोटो’ कहकर एक्टर ने दिए ये हिंट्स!

Justin Bieber: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, चेहरे पर हुआ पैरालिसिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here