OTT Release This Week: इन दिनों ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का जलवा है। कई बड़े एक्टर भी ओटीटी में डेब्यू कर चुके हैं। टीवी और सिनेमाघरों से ज्यादा अब लोग ओटीटी या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर समय बिताना पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली दमदार फिल्में और सीरीज के बारे में जो आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।
OTT Release This Week: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
मिस मार्वल
मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड सीरिज मिस मार्वल भी इस हफ्ते यानी कि आठ जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। ये सीरीज अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
अर्ध
बिग बॉस 14 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक फिल्मी दुनिया में अर्ध के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में रुबीना दिलैक के साथ पॉपुलर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव नजर आएंगे। रुबीना की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म 10 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में एक छोटे शहर के परिवार की कहानी दी गई है। इसमें शिवा (राजपाल यादव) नाम का एक आदमी अपनी बीवी और बच्चे के साथ मुम्बई में एक्टर बनने के लिए आता है। लेकिन उसे कोई भी उसकी छोटी हाईट की वजह से उसे रोल नहीं देता। इसके बाद अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए शिवा किन्नर बन कर ट्रैफिक सिग्नल और लोकल ट्रेनों में घूमता है।
कोड एम
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इन दिनों वो अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज कोड एम के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह सीरीज इस हफ्ते 9 जून को वूट पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ब्रोकन न्यूज
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वो जी5 की वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगी। इस सीरीज में एक्ट्रेस एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी। इस सीरीज को 10 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप आराम से अपने घर पर ही देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: