Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: पूजा-पाठ करने की याचिका पर आज होगी सुनवाई, जलाभिषेक की जिद पर अब भी अड़े याचिकाकर्ता

Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: वाराणासी कोर्ट से पूजा करने का अधिकार की याचिका ज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाने में मिले शिवलिंग की पूजा की मांग को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अनशन पर बैठे हुए हैं। अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई पर हर किसी की नजर रहेगी।

0
232
Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: पूजा-पाठ करने की याचिका पर आज होगी सुनवाई, जलाभिषेक की जिद पर अब भी अड़े हैं अवमुक्तेश्वरानंद
Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: पूजा-पाठ करने की याचिका पर आज होगी सुनवाई, जलाभिषेक की जिद पर अब भी अड़े हैं अवमुक्तेश्वरानंद

Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है। आज वाराणासी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सुनवाई की जाएगी। वहीं, अवमुक्तेश्वरानंद जलाभिषेक की जिद पर अड़े हैं। दरअसल, शनिवार से ही अवमुक्तेश्वरानंद अनशन पर बैठे हैं। मस्जिद के वुजूखाने में शिवलिंग मिलने के दावे पर संत समाज सड़कों पर उतर आया है। ये मामला अदालत में है जिसपर आज सुनवाई की जाएगी।

165433181405 Swami Avimukteshwaranand wanted to worship in Gyanvapi, police stopped him, sat on fast

Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: बताया जा रहा है, अखिल भारतीय ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने एक बार फिर ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। इसमें पहले काशी विश्वनाथ परिसर में रखे हनुमान जी की मूर्ति की पूजा की जाएगी और उसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद की मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: वाराणासी कोर्ट से पूजा करने के अधिकार की याचिका

आपको बता दें, इस संगठन ने पहले भी ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ किया है। संगठन ने याचिका में कहा कि हमें पूरे दिन में एक बार पूजा करने का अधिकार दिया जाए। पूजा का अधिकार प्रत्येक सनातन धर्मी का मौलिक अधिकार है इसलिए उन्होंने ज्ञानवापी में पूजा की अनुमति के लिए अपने वकील रमेश उपाध्याय के जरिये जिला जज की कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

navbharat times

Hanuman Chalisa At Gyanvapi Premises: जल चढ़ाने की जिद पर अड़े अवमुक्तेश्वरानंद

दरअसल, अवमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए परिसर की ओर जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था। इससे नाराज होकर अवमुक्तेश्वरानंद शनिवार से ही अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि फोन के जरिए उन्होंने याचिका दी थी लेकिन तब भी यदि उन्हें अनुमति नहीं मिल रही तो वे यहां पर बैठे रहेंगे और कुछ खाएंगे-पिएंगे नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे लेकिन क्या तब तक भगवान भूखे-प्यासे रहेंगे।

संबंधित खबरें:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain के घर ED का छापा, 9 जून तक ED की हिरासत में बंद है मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here