UP News: Amroha की सड़क पर जान जोखिम में डालते दिखा बाइक सवार,बाइक पर 7 लोग सवार होकर उड़ा रहे कानून की धज्जियां- Social Media पर वीडियो हुआ वायरल

UP News: रविवार देर रात एक ऐसा ही नजारा अमरोहा की सड़कों पर नजर आया। एक बाइक सवार समेत 7 लोग सड़क घूमते नजर आए।

0
231
UP News: Pocso Court
UP News

UP News: कुछ वाहन चालकों को न अपनी परवाह होती है और न ही सड़क पर चल रहे अन्‍य राहगीरों की। बेशक सरकार वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर नियम बनाए, लेकिन कई लोगों को इसकी जरा भी परवाह नहीं होती।रविवार देर रात एक ऐसा ही नजारा अमरोहा की सड़कों पर नजर आया।एक बाइक सवार समेत 7 लोग सड़क घूमते नजर आए।

UP News

UP News: पुलिस ने जांच शुरू की

UP News
UP News

अमरोहा के शहर कोतवाली के बिजनौर मार्ग में रविवार की शाम एक बाइक सवार समेत 7 लोग सड़क पर फर्राटा भरते नजर आए। इस दौरान बाइक चालक और उसमें सवार लोगों को जान का जोखिम नजर नहीं आया।स्‍थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें