IPL 2022 में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ऐसा करने वाले वो आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने जीत के साथ सीजन का समापन किया। आखिरी लीग मैच में पंजाब टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेटों से हराया।
Shikhar Dhawan ने विराट कोहली को बहुत पीछे छोड़ा
शिखर धवन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा तो वो इस लीग में 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस लीग में अभी तक कोई भी खिलाड़ी 600 चौके भी नहीं जड़े हैं। धवन ने 700 चौकों का आंकड़ा पार कर लिया है। ये धवन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
धवन ने अब तक आईपीएल के 206 मैचों की 205 पारियों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 2804 रन सिर्फ चौकों से आए हैं। वो अब तक 701 चौके आईपीएल में जड़ चुके हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए है। वहीं दूसरे नंबर सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में विराट कोहली का नाम है, जो 576 चौके अब तक जड़ चुके है। डेविड वॉर्नर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 561 चौके जड़े हैं। वहीं 519 चौके के साथ रोहित शर्मा चौथे स्थान पर और 506 चौके के साथ सुरेश रैना पांचवें स्थान पर हैं।
वहीं अगर मैच की बात की जाए तो, पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ पंजाब ने छठे पायदान पर सीजन का समापन किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसमें हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 43, सुंदर ने 25, शेपर्ड ने 26 और राहुल त्रिपाठी ने 20 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 15 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए। उसके अलावा शिखर धवन 39 रन बनाए।
संबंधित खबरें: