Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: शहीद भगत सिंह को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करेगा केरल

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: इन दिनों कर्नाटक में स्कूल के पाठ्यक्रम पर एक विवाद खड़ा हुआ है। कर्नाटक सरकार पर आरोप है कि उन्होंने ने 10वीं क्लास से भगत सिंह का पाठ हटा दिया है।

0
179
Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus
Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: शहीद भगत सिंह को पाठ्यक्रम के रूप में स्कूलों में शामिल करेगा केरल

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: इन दिनों कर्नाटक में स्कूल के पाठ्यक्रम पर एक विवाद खड़ा हुआ है। कर्नाटक सरकार पर आरोप है कि उन्होंने 10वीं क्लास से भगत सिंह का पाठ हटा दिया है। इस पर केरल के शिक्षा मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ अन्य राज्यों के विपरीत, केरल हमारे पाठ्यक्रम में भगत सिंह की जीवनी को शामिल करेगा।” केरल शिक्षा मंत्री वी सिवाकुट्टी ने अपनी बात को ट्वीट के माध्यम से कहा है।

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: शहीद भगत सिंह को पाठ्यक्रम के रूप में स्कूलों में शामिल करेगा केरल
Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने ट्विटर पर जानकारी साझा की

कर्नाटक सरकार के कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तक से भगत सिंह के बारे में एक पाठ को हटाने के फैसले के बीच, केरल के शिक्षा मंत्री ने बुधवार को स्कूल के पाठ्यक्रम से स्वतंत्रता सेनानी को हटाने के लिए कर्नाटक सरकार पर कटाक्ष किया।
केरल के शिक्षा मंत्री और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के विधायक वी सिवाकुट्टी ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “कुछ अन्य राज्यों के विपरीत, केरल हमारे पाठ्यक्रम में भगत सिंह की जीवनी को शामिल करेगा।” मंत्री ने राज्य के पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी की उपस्थिति की सराहना करते हुए भगत सिंह की एक तस्वीर भी पोस्ट की। पोस्ट के कैप्शन में, “लाल सलाम” लिखते हुए मंत्री ने इसे पोस्ट किया।

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: कर्नाटक सरकार ने आरोपों का किया खंडन
Bhagat Singh

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: कर्नाटक सरकार ने आरोपों का किया खंडन

कर्नाटक सरकार पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्‍टूडेंट्स ऑर्गनाइज़ेशन (AIDSO) और ऑल-इंडिया सेव एजुकेशन कमेटी (AISEC) की तरफ से यह दावा किया गया था कि कर्नाटक सरकार 10वीं के सिलेबस से भगत सिंह का चैप्‍टर हटाकर RSS के फाउंडर केशवराम बलराम हेडगेवार पर चैप्‍टर शामिल करने का फैसला किया है। इन आरोपों का कर्नाटक सरकार ने खंडन किया है।

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर बताया है कि कक्षा 10वीं की किताबों से शहीद भगत सिंह का पाठ नहीं हटाया गया है। इसके साथ ही कहा गया कि किताब अभी छापी नहीं गई है।

cm kerla 1
वी सिवाकुट्टी

Kerala Will Include Bhagat Singh in Syllabus: CM अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर की टिप्पणी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर कर्नाटक सरकार को नसीहत दी है। मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि पाठ्यक्रम से भगत सिंह के पाठ को हटाना महान स्‍वाधीनता सेनानी का अपमान है। उन्‍होंने कर्नाटक शिक्षा विभाग से फैसले को वापिस लेने की अपील भी की थी। पंजाब की AAP सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए हमला किया है।

संबंधित खबरें:

Supreme Court: रोड रेज मामले में सिद्धू को बड़ा झटका, SC ने एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here