Fuel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 43 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं, जानें आपके शहर में क्‍या है Rate?

Fuel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल के नए रेट के मुताबिक लगातार 43 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

0
167
Fuel Price: update news petrol hindi
Fuel Price

Fuel Price: देश में सुबह की शुरुआत घरेलू एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के साथ हुई। इस खबर से आम आदमी को झटका लगा वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के नए रेट भी जारी हो गए।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल के नए रेट के मुताबिक लगातार 43 वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक देश है। अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है और इसलिए आयात समता दरों पर खुदरा ईंधन की कीमतें रखता है।आज भी देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.68 रुपये प्रति लीटर, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल, 85.83 लीटर बिक रहा है।

Fuel Price

Fuel Price: जानिये आपके शहर में क्‍या है पेट्रोल और डीजल का रेट

Fuel Price
Fuel Price
शहरपेट्रोलडीजल
दिल्‍ली105.4596.71
नोएडा105.6897.21  
गुरुग्राम105.56  96.81
फरीदाबाद105.9297.17  
मुंबई120.51  104.77  
कोलकाता115.1099.81
चेन्‍नई110.83  100.92
लखनऊ105.2396. 81
देहरादून103.7197.32

(नोट- कीमतें प्रति लीटर में दी गई है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here