IPL 2022: Lucknow Super Giants ने जीता टॉस, कोलकाता मुकाबले को जीतकर बिगाड़ सकती है प्लेऑफ का समीकरण

0
133

IPL 2022 का 66वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किए। वहीं लखनऊ ने तीन बदलाव किए।

कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए आज के मुकाबले में बड़ी जीत की जरूरत है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर तालिका में शीर्ष में जगह बनाने की कोशिश करेगा।

lsg vs kkr e1652869970967

केकेआर 13 मैचों में छह जीत से 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और अगर टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तब भी उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अन्य मैचों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर है। टीम के 13 मैचों में 16 अंक है और इस मैच में जीत से उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती। 

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, कृष्णपा गौतम, अवेश खान।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here